Jharkhand News: झारखंड की उपराजधानी दुमका में झामुमो ने 43 वां झारखंड दिवस बड़े सादगी से उल्लासपूर्ण मनाया गया. इस मौके पर झारखंण्ड के सीएम और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुये भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. सीएम सोरेन ने बीजेपी पर हमला करते हुए उन्हें कोरोना महामारी से कम नहीं बताया.


सीएम ने दी झारखंड दिवस की शुभकामनाएं
स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री सह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि दुनिया में महामारी का प्रकोप है. महामारी से लोगों की पंरपरा और स्थापना दिवस समारोह मना रहे हैं. पूराने दिन याद करते हुए सीएम ने कहा कि महामारी से पूर्व कड़़ाके के ठंढ़ में पूरी रात समारोह में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के संदेश को सुनते थे और जिला-जिला, पंचायत-पंचायत और गांव-गांव पहुंचाने काम करते थे. मंच से स्थापना दिवस का संदेश देते हुए सीएम ने जिला मुख्यालयों में स्थापना दिवस समारोह की शुभकामनाएं दी.




यह सरकार आपकी सरकार है
सीएम ने कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार है. यह सरकार आपकी सरकार है और आज आपकी सरकार ने दो साल पूर्व जो राज्य में हालात थे. उस समय कोई महामारी नहीं था, उस समय समान्य जीवन था. भाजपा पर बिना नाम लिए प्रहार करते हुए कहा कि दो साल की पूर्ववर्ती सरकार भाजपा सरकार महामारी से कम नहीं था. चारो तरह डर, भय का महौल बना हुआ था और आज पूरे राज्य में एक साथ वातावरण के साथ लोगों में बिना डर भय का जीवन यापन कर रहा है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हमलोगों को उपहार के तौर पर कोरोना महामारी मिला. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने राज्य की हालात बना कर रही थी वह अलग, लूट-खसोट और घोटाले की सरकार थी वह अलग। पूरा पैसे का बंदरबांट कर एक डर-भय का वातावरण तो मिला ही साथ-साथ में कोरोना महामारी मिली. अभी भी कोरोना गाईड लाईन के तहत कई पाबंदिया है. लेकिन ऐसे महामारी में सभी को साथ मिलकर चलना होता है.


झारखंड का डंका पूरे दुनिया में बजा
सीएम ने मनरेगा समेत राज्य की कई महत्वकांक्षी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य के लोगों से जरूरत भर लोगों को रोजगार देने का काम किया। कोरोना आपदा प्रबंधन को लेकर झारखंड का नाम पूरे दुनिया में डंका बजाने का काम किया है. सीएम ने कहा कि अस्पताल, डॉक्टर की कमी है, इसके बावजूद भी अफरा-तफरा का माहौल नहीं बनने दिया. सीएम ने कोरोनाकाल को देखते हुए सीमित रूप से स्थापना दिवस मनाने का काम किया. उन्होंने कहा कि संक्रमण काल नहीं रहता तो ऐतिहासिक गांधी मैदान समेत पूरे जिला मुख्यालय में पैर रखने का जगह तक बचता. सीएम ने कहा कि घर में बंद रहते हुए हमलोगों ने कई ऐसे काम किए. जो अलग राज्य होने के बाद 20 सालों में कभी किसी ने नहीं सोचा और कभी किसी ने नहीं किया.


सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार से गांव में अधिक आबादी होने और पेंशन योजना की बात कही. लेकिन केंद्र सरकार ने कुछ नहीं कहा, लेकिन वर्तमान सरकार ने शिबू सोरेन के सपनों को पूरा करते हुए 60 से अधिक उम्र के लोगों को पेंशन देने का काम किया. सीएम ने वर्तमान सरकार के विदेशों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलने वाली छात्रवृति योजना, राशन योजना और धोती-साड़ी योजना की उपलब्धि को गिनाया। उन्होंने कहा कि राज्य में केंद्र के अधिक उपकरण स्थापित है। केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र सरकार से कोयला खादानों के विस्थापितों को 1 करोड़ का टेंडर देने की बात स्वीकारी है। जिसके लिए आग्रह स्वीकारने को लेकर धन्यवाद के पात्र हैं.


केंद्र सरकार का बजट एकतरफा है
केंद्र सरकार के जारी बजट पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि ऐसा बजट ना उसमे नौजवान है, नहीं किसानों के लिए और नहीं मिडिल क्लास किसान और व्यापारी के लिए. केंद्र सरकार की बजट एकतरफा बजट है. केंद्र की बजट में गरीबों के लिए कोई जगह नहीं है. तीन कृषि कानून का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों के आंदोलन के आगे झुकना पड़ा और कानून वापस लेना पड़ा. लेकिन केंद्र की सरकार उन किसानों कोई राहत नहीं दी. निजीकरण का विरोध करते हुए सीएम ने कहा कि देश में कई कानून बन रहे है. धीरे-धीरे रेल गाड़ी, हवाई जहाज, और बस स्टैंड बेचने का काम इन भाजपाईयों का चल रहा है. पता नहीं और क्या-क्या बेच देंगे और अपना झोली भर लेंगे.


विकास के लिए रास्ता ढूंढना पड़ेगा
झामुमो सुप्रीमों दिशोम गुरू शिबू सोरेन ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह की प्रताप से अलग झारखंड मिला है. जब बिहार के साथ से अलग झारखंड की मांग कर रहे थे. अब करना क्या है, यह हमलोग और आप जानिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में खनिज संपदा परिपूर्ण है. तब सोंचना पड़ेगा कि विकास का काम काहे नहीं हो रहा है. विकास के काम के लिए रास्ता ढूंढ़ना पड़ेगा और सरकारी अधिकारी को सोचना पड़ेगा कि बैठे रहने से काम नहीं चलेगा. आपके यहां कोयला भरा है, आपके यहां लौह, जंगल भरा हुआ. आपके यहां तरह-तरह के खनिज भरा हुआ है और आपक कुछ नहीं कर रहे हैं. करना सरकारी अधिकारी को और सरकार को है. शिबू सोरेन ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि आप कंट्रोल से झारखंड चलाने का काम करेंगे तो जरूर हमारा विकास होगा. केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए शिबू सोरेन ने कहा कि हम हर बार केंद्र सरकार को कंट्रोल किए हैं. उन्होंने कहा कि ठीक है चलना उचित है, नियम बना है, निति बना है, तो चलना चाहिए. लेकिन ऐसा कब तक चलेगा. झारखंड में खनिज-खजाना भरा है, जब विकास ही नहीं होगा यहां के लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा.
इस अवसर पर शिकारीपाड़ा विधायक नलीन सोरेन ने सिंचाई योजना को लेकर मसलिया में बिराज डैम स्थापित करने के कार्यो का सराहना करते हुए हाई कोर्ट बेंच की स्थापना एवं स्कूल खोलने का आग्रह किया.


यह भी पढ़ें:


Dhanbad Coal Mine Collapse: धनबाद के निरसा में कोयला खदान में हादसा, चार महिलाओं समेत पांच के शव निकाले गए


Jharkhand New Corona Guidelines: झारखंड में पाबंदियों में ढील, स्कूल के साथ-साथ जानिए और क्या-क्या खुला?