Jharkhand: नक्सलियों के बिछाए IED की चपेट में आने से CRPF जवान घायल, सीएम सोरेन ने जताया दुख
Jharkhand News: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक जवान घायल हो गया है. यह जवान आईईडी ब्लास्ट की वजह से घायल हुआ है. सीएम सोरेन ने घटना पर दुख जाहिर किया है.
Chaibasa News: झारखंड (Jharkhand) के पश्चिम सिंहभूम जिले के जंगल में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में ब्लास्ट से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक जवान घायल हो गया. य़ह घटना नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान के दौरान गुरुवार को हुई. यह जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस ने एक बयान में बताया कि प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने मुफस्सिल में हेसाबंध गांव के निकट जंगल में ये आईईडी लगाया था. सीएम हेमंत सोरेन ने घटना पर दुख जताया है.
पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जुगआर और जिला सशस्त्र पुलिस से सुरक्षा बलों की टीम जब माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रही थी तभी इस आईईडी में विस्फोट हो गया. पुलिस ने बताया कि इस घटना में सीआरपीएफ (174 बटालियन) के कॉन्स्टेबल हफिजुर रहमान को चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए विमान से रांची में अस्पताल ले जाया गया.
जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉन्स्टेबल की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और इलाके में नक्सलियों के खिलाफ तलाश अभियान जारी है. इससे पहले पिछले सप्ताह गोईकेरा के जंगल में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था और दो अन्य घायल हो गए थे. इस घटना पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया आई है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply
इन जवानों के कारण हैं सुरक्षित- सोरेन
सीएम सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''चार दिन पहले भी एक घटना घटी थी और उससे पहले भी घटना घटी है. आज की घटना की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है. हमारे जावन और सीआरपीएफ के जवान, वहां पर नक्सलियों के सफाए के अंतिम चरण में हैं. वहां नक्सलियों का जो एक गढ़ था, उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है. जवान शहीद होते हैं. दुख की तो बात है लेकिन इन जवानों पर हमें गर्व है कि इनकी वजह से हम सुरक्षित हैं.''
ये भी पढ़ें- Jharkhand: 'भ्रष्टाचार के लिए अजब-गजब मॉडल...', बाबूलाल मरांडी का सीएम सोरेने पर हमला