सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंडवासियों को दी खुशखबरी, 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' को लेकर किया ये ऐलान
Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अन्तर्गत आज सुबह 12 बजे तक रिकॉर्ड 36 लाख 70 हजार बहनों का रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक किया जा चुका है.
Jharkhand Mukhyamantri Mainiya Samman Yojana: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' को अप्लाई करने की तारीख को और आगे बढ़ा दिया है. पहले इस योजना के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 अगस्त थी लेकिन अब 18 अगस्त तक इस योजना के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "शानदार प्रगति. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अन्तर्गत आज सुबह 12 बजे तक रिकॉर्ड 36 लाख 70 हज़ार बहनों का पंजीयन सफलतापूर्वक किया जा चुका है. साथ ही साथ - अब तक 20 लाख 40 (55.6%) हज़ार बहनों के पंजीयन को सत्यापित कर अनुमोदित की जा चुकी है.
शानदार प्रगति
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 15, 2024
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अन्तर्गत आज सुबह 12 बजे तक
✅ रिकॉर्ड 36 लाख 70 हज़ार बहनों का पंजीयन सफलतापूर्वक किया जा चुका है.
✅ साथ ही साथ - अब तक 20 लाख 40 (55.6%) हज़ार बहनों के पंजीयन को सत्यापित कर अनुमोदित की जा चुकी है।
साथ ही अभी मैंने… pic.twitter.com/iAjAevWkWh
साथ ही अभी मैंने फैसला लिया है पूरे राज्य में कैम्प जो आज तक चलने वाली थी अब 18 अगस्त तक चलेगी. साथ ही साथ प्रज्ञा केंद्रों में कभी भी आवेदन किया जा सकता है."
इससे पहले भी मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना की तारीख बढ़ाई गई थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजना से लोगों को आसानी से लाभ मिलने के लिए इसकी तारीख को बढ़ाकर 10 अगस्त से 15 अगस्त कर दी थी, जिसमें विशेष कैम्प लगाए जा रहे हैं. इसको लेकर सीएम सोरेन ने कहा कि विशेष कैम्प के आयोजन के बाद भी, आप जब भी चाहें, अपनी सुविधानुसार योजना का लाभ ले सकते हैं. बता दें कि इस योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें