Government Jobs in Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने गृह विभाग (Home Department), स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (Department of Environment and Climate Change) के अधिकारियों को उनके विभागों के विभिन्न श्रेणियों के कुल 55524 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में तेजी लाने का  निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री सोरेन ने सचिवालय में इन विभागों में भर्ती को लेकर की गई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए हैं. 


राज्य सरकार की प्राथमिकता है रिक्त पदों में शीघ्र भर्ती 
सीएम हेमंत सोरेन ने गृह विभाग के 13,473, स्कूली विभाग के 38,000 तथा वन विभाग के 4,051 विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती राज्य सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को नियमावलियों में विसंगतियों को दूर कर अधियाचना जल्द भेजने का निर्देश भी दिया है.




बैठक में मौजूद रहे ये अधिकारी 
बैठक में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव-सह- प्रधान सचिव एल ख्यांगते, डीजीपी नीरज सिन्हा, गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एके रस्तोगी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय श्रीवास्तव सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: विभाजन के बाद भी 2 राज्यों की सीमाओं को जोड़ता है ये रेलवे स्टेशन, जानें कब होती है परेशानी 


Jharkhand: रांची में एरिया कमांडर समेत 6 नक्सली गिरफ्तार, लोहरदगा से भारी मात्रा में बरामद हुआ विस्फोटक