Hemant Soren: झारखंड के CM हेमंत सोरने से ED की पूछताछ जारी, आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा
ED Summons Hemant Soren: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने आठ बार समन जारी किया था. बार-बार समन जारी होने के बाद आखिरकार हेमंत ने पूछताछ के लिए सहमति दी.
![Hemant Soren: झारखंड के CM हेमंत सोरने से ED की पूछताछ जारी, आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा cm hemant soren is being questioned by a team of ED official at his residence Hemant Soren: झारखंड के CM हेमंत सोरने से ED की पूछताछ जारी, आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/c9ccd0d1f8e99a41a4bf431a9da34d741704203597694129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी सीएम हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर रहे हैं. यह पूछताथ सीएम सोरेन का के आवास पर हो रही है. सीएम सोरेन को ईडी की तरफ से आठवीं बार समन जारी किया गया था जिसके बाद आखिरकार शनिवार को पूछताछ शुरू हुई. ईडी के अधिकारियों ने उन्हें समय और तारीख दोनों बताने का ऑफर दिया था ताकि उनसे पूछताछ की जा सके.
ईडी के अधिकारी पूछताछ करने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंचे. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पहले ईडी द्वारा भेजे सात समन पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. उन्होंने जांच एजेंसी द्वारा आठवां समन भेजे जाने के बाद आखिरकार पूछताछ के लिए सहमति दे दी थी.
एक अधिकारी ने बताया थी कि ईडी अधिकारी दोपहर लगभग एक बजे सोरेन के आवास पर पहुंचे और उनसे पूछताछ करेंगे. उन्होंने कहा कि ईडी अधिकारियों की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) सोरेन के आवास के आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उच्च रेजोल्यूशन वाले ‘बॉडी कैमरा’ का इस्तेमाल कर रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)