Jharkhand News: डुमरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने 793 करोड़ की योजना का शिलान्यास व उदघाटन किया. इस दौरान लोगों को सम्बोधित भी किया और डुमरी उपचुनाव की घोषणा से पहले ही जनता से मंत्री बेबी देवी को साथ देने की अपील कर डाली. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारें क्या काम करती थी लोगों को पता नहीं चलता था. सब काम कागज पर होता था. धरातल में आते-आते योजनाएं दम तोड़ देती थी. हमने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला कर सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को उसके घर तक ले जाने का काम किया है.
केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है- हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने आगे कहा कि केंद्र की सरकार गैर भाजपा शासित राज्यों के प्रति सौतेला व्यवहार कर रही है. हमने केन्द्र सरकार से वैसे गरीबों के लिए जिनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है उन्हें अनाज देने के लिए एफसीआई से सरकारी दर पर अनाज देने की मांग की थी. परंतु केन्द्र ने इंकार कर दिया. मजबूरी में हम बाजार से अनाज खरीद कर गरीबों को अनाज दे रहे हैं. सरना धर्म कोड पारित कर दिल्ली भेजा उसे केंद्र की सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया. 1932 आधारित स्थानीय नियोजन नीति बनवाया तो उस कानून को इन लोगों ने रद्द करवाने का काम किया.
राज्य सरकार निरंतर बेहतर काम कर रही है- सोरेन
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार निरंतर बेहतर काम कर रही है. पहली बार जेपीएससी में रिकॉर्ड तोड़ लोगों को रिकॉर्ड समय से पहले परीक्षा फल निकाल कर नियुक्ति पत्र दिया. पहले तो जो भी परीक्षा होती थी उसका प्रश्न पत्र लीक हो जाता था. अब ऐसे कानून ऐसा बनेगा जो भी प्रश्न पत्र लिक करेगा उसे 10 वर्ष के लिए जेल में डाला जाएगा. सीएम ने कहा कि दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो जनता के सच्चे सेवक थे. उन्होने मूलवासी, आदिवासी और झारखंडियों के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. झारखंडी पहचान उनके रगो में दौड़ता था और झारखंडियों की सेवा करते-करते उनके निधन हो गया. उन्होंने कहा कि दिवंगत जगरनाथ महतो की धर्मपत्नी को उन्होंने मंत्री बनाया अब जनता इनका साथ दें.
हेमंत सोरेन गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार के घर पहुंचे
उद्घाटन के बाद सीएम हेमंत सोरेन गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार के घर पहुंचे. यहां पर विधायक सुदिव्य के दिवंगत पिता के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री बेबी देवी, विधायक विनोद कुमार सिंह, सरफराज अहमद, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणू, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी के साथ कई लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: Love Story: अब झारखंड में सीमा हैदर जैसी कहानी! शादाब के प्यार में पोलैंड से बेटी संग हजारीबाग पहुंची महिला