Jharkhand Tourism Policy 2021 Launched: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को यहां राज्य की नई पर्यटन नीति जारी की. उन्होंने ऐलान किया कि राज्य के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के मकसद से आगामी डॉक्यूमेंट्री सीरीज के लिए ‘नेशनल ज्योग्राफिक इंडिया’ को शामिल किया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभिनेत्री रसिका दुग्गल 23 जुलाई से टेलीविजन चैनल पर ‘पोस्टकार्ड्स फ्रॉम झारखंड’ नामक सीरीज की मेजबानी करेंगी, जहां वह झारखंड के प्राकृतिक दृश्यों, कला-संस्कृति और राज्य के कुछ अनूठे अनुभवों को उजागर करेंगी.
इस मौके पर सोरेन ने कहा, ‘‘झारखंड प्रकृति, संस्कृति और सतत जीवन का एक छिपा हुआ खजाना है. प्राचीन मानव सभ्यता के अवशेष से लेकर मनोरम प्राकृतिक सुंदरता, करिश्माई विरासत , स्वदेशी परंपराओं और समुदायों तक - यह एक ऐसा स्थान है, जिसे आप घर जैसा महसूस करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड कई चुनौतियों से जूझ रहा है और कोविड-19 ने पर्यटन उद्योग को बुरी तरह प्रभावित किया है. उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी के दौरान कई लोगों को नुकसान हुआ, विशेष रूप से पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को, इसलिए यह नई नीति उनकी अपने नुकसान की भरपाई करने में मदद करेगी.’’
अज्ञातवास में पांडवों ने इस मंदिर में की थी भगवान शिव की आराधना, अद्भुत है प्रकृति की खूबसूरती
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल ज्योग्राफिक ने सर्वाधिक सृजनात्मक तरीके से झारखंड की कहानी को अपने कैमरे के माध्यम से कैद किया है. अंतर्राष्ट्रीय शोध बताते हैं झारखण्ड का सिंहभूम वो जगह है जो समुद्र से पहली बार बाहर निकला था।झारखण्ड में आपको Fossils और Megaliths देखने को मिलेंगे. जल प्रपातों की श्रृंखलाएं भी हैं हमारे राज्य में, झारखण्ड के हर एक कोने में आपको प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी. झारखण्ड में धरती के नीचे जितना संसाधन हैं, उससे कहीं ज्यादा धरती के ऊपर हैं. प्राकृतिक संसाधनों के साथ-साथ झारखण्ड में कुशल और मेहनतकश मानव बल भी हैं. आज हर एक क्षेत्र में यहाँ के युवा आगे बढ़ रहे हैं, पर्यटन के क्षेत्र में भी उनकी सहभागिता से हम आगे बढ़ सकते हैं.
Bokaro News: मिडिल स्कूल के बरामदे पर गिरी आसमानी बिजली गिरने से 50 बच्चे झुलसे, 15 की हालत गंभीर