Hemant Soren Meets Rahul Gandhi: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बड़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री जेएमएम चीफ हेमंत सोरेन ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है. सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि यह एक सामान्य शिष्टाचार मुलाकात थी.
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया, "हम लोग आगे मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और सरकार चलाएंगे."
मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक
गौरतलब है कि झारखंड सीएम हेमंत सोरेन और राहुल गांधी की मुलाकात मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली स्थित आवास पर हुई. इस बैठक में तीनों के बीच लंबी चर्चा की गई. हालांकि, जेएमएम प्रमुख ने बताया है कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी.
झारखंड चुनाव के बारे में भी होगी चर्चा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात पर कहा, "राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ शिष्टाचार मुलाकात हुई. अब हम झारखंड विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा करेंगे. हम पूरी ताकत से सरकार चलाएंगे और भविष्य में चुनाव भी जीतेंगे."
झारखंड में होगी सिपाही भर्ती परीक्षा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दावा किया है कि जल्द ही राज्य में सिपाही भर्ती परीक्षा कराई जाएगी और युवाओं के लिए नौकरी के मौके उपलब्ध कराए जाएंगे.
दिल्ली में झारखंड भवन का करेंगे उद्घाटन
सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार, 3 सितंबर को दिल्ली में नए झारखंड भवन का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर मंत्री डॉ. रामेश्वर फरांव और सत्यानंद भोक्ता सहित कई अधिकारी मौजूद होंगे. जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली के कनॉट प्लेस में बंगला साहिब रोड पर नया झारखंड भवन बनाया गया है. इसमें 50 गेस्ट रूम हैं. इस भवन के उद्घाटन के लिए सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें: पत्नी के साथ अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे झारखंड के CM हेमंत सोरेन, मांगी ये दुआ, देखें तस्वीरें