Jharkhand News: झारखंड में गठबंधन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया से मंगलवार को मुलाकात की थी. इसके कुछ घंटे बाद ही राज्यसभा चुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से प्रत्याशी के तौर पर महिला नेत्री महुआ माजी के नाम का ऐलान किया गया. वहीं, आज इस बारे में सवाल पूछे जाने पर सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा बयान दिया. 


सीएम सोरेन ने कहा, 'सरकार और राज्यसभा दोनों अलग चीज़े हैं. आपके मन में जो भी संशय हैं उसका जवाब आपको जल्द मिल जाएगा.' सोरेन ने अपने आधिकारिक आवास पर प्रस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अपने पिता और झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन के साथ इस संबंध में चर्चा करने के बाद माजी का नाम तय किया.


हालांकि, कांग्रेस ने ‘‘दिल्ली में हुई चर्चा और आज झामुमो द्वारा लिए गए निर्णय के बीच एक विरोधाभास’’ करार दिया. कांग्रेस और राजद झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के दो अन्य घटक हैं. माजी पहले झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष थीं. वह झामुमो की महिला इकाई की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. झामुमो नेता ने पूर्व में रांची विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गई थीं.



कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष ने कही ये बात 


कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, ‘‘पार्टी आलाकमान को झारखंड में राज्यसभा चुनाव से संबंधित घटनाक्रम के बारे में सूचित किया गया है. राज्य प्रभारी मंगलवार को झारखंड का दौरा करेंगे. हम उनके साथ पार्टी के भविष्य के कदम पर चर्चा करेंगे.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी, ठाकुर ने कहा, ‘‘हम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा के बाद इस पर टिप्पणी कर सकते हैं.’’


कांग्रेस नेता ने कहा कि हो सकता है कि झामुमो ने कई कारकों का विश्लेषण करने के बाद निर्णय लिया हो, लेकिन दिल्ली में जो चर्चा हुई और आज झामुमो ने जो निर्णय लिया, उसके बीच एक विरोधाभास है. सोरेन ने रविवार को कहा था कि राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन राज्यसभा सीट के लिए एक संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करेगा. मुख्यमंत्री ने हालांकि यह नहीं बताया था कि उम्मीदवार उनकी पार्टी का होगा या कांग्रेस का.


बीजेपी ने आदित्य साहू को बनाया उम्मीदवार


बीजेपी ने रविवार को आदित्य साहू को चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया था. पंद्रह राज्यों में राज्यसभा की 57 सीट के लिए 10 जून को चुनाव होंगे. इक्यासी सदस्यीय राज्य विधानसभा में झामुमो के 30 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के 17 विधायक हैं. मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के 26 सदस्य हैं.


ये भी पढ़ें-


Jharkhand News: राज्यसभा सीट ना मिलने से JMM से नाराज कांग्रेस, रांची में होगी पार्टी विधायकों की बैठक


Rajyasabha Election: जानिए कौन है महुआ माजी, जिनके नाम के एलान के बाद JMM और कांग्रेस में छिड़ी जंग