Karnataka Election Results 2023: 'फूट डालो और राज करो की राजनीति की उलटी गिनती शुरू' कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर बोले CM सोरेन
Ranchi: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि, फूट डालो और राज करो की राजनीति की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
Jharkhand News: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly election, 2023) में कांग्रेस (Congress) को मिली प्रचंड जीत से झारखंड में यूपीए व वामपंथी खेमे में भारी उत्साह है. वहीं एनडीए और बीजेपी खेमे में मातम पसरा हुआ है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव को नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि, 'फूट डालो और राज करो की राजनीति की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इसके साथ ही उन्होंने इस जीत के लिए कांग्रेस और कर्नाटक की जनता को बधाई दी.'
बता दें कि, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली प्रचंड जीत से राज्य के कांग्रेसी गदगद हैं. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आवास पर कांग्रेसियों ने जमकर जश्न मनाया. यहां ढोल-नगाड़े की थाप और पटाखों की गूंज पर पार्टी नेता-कार्यकर्ता थिरकते रहे. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि, कर्नाटक की जनता ने 40 प्रतिशत रिश्वतखोरी वाली बीजेपी सरकार को शिकस्त दी है. इस परिणाम ने साबित कर दिया है कि, राहुल गांधी की कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की 'भारत जोड़ो यात्रा' ने देश की जनता को मोहब्बत का पैगाम दिया है.
'फूट डालो-राज करो' राजनीति की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 13, 2023
कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने पर कर्नाटक की जनता और कांग्रेस पार्टी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं एवं जोहार।@INCIndia
'2024 में कांग्रेस की सरकार बनना तय'
वहीं अब 2024 में कांग्रेस नेतृत्ववाली सरकार बननी तय है. आलमगीर आलम ने कहा कि, देश में कांग्रेस के पक्ष में हवा बहनी शुरू हो गई है. अब जीत का यह सिलसिला जारी रहेगा. कर्नाटक की जनता ने मोदी-शाह को नकार दिया है. वहीं पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि, अब 2024 में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार बननी तय है. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, विधायक दीपिका पांडेय सिंह, अनूप सिंह, पूर्व विधायक ममता देवी, महासचिव विनय सिन्हा, राकेश सिन्हा, रवींद्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, डॉ. एम तौसीफ, रमा खलखो आदि मौजूद रहे.
यह जीत वहां की जनता की जीत है- राजद
प्रदेश राजद ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत वहां की जनता की जीत है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार है. वहीं प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार ने एक बयान जारी कर कहा कि, अब इस हार से बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जनता समझ चुकी है कि प्रधानमंत्री उन्हें ठग रहे हैं. ऐसे में प्रदेश जदयू के प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि, बीजेपी अपने भ्रष्टाचार को बजरंगवली के नारे से छुपाने में असफल हुई. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतकर कांग्रेस ने बीजेपी को उसकी जगह बता दी है. यहीं से अब देश बीजेपी मुक्त की ओर अग्रसर होगा. यह तो एक झांकी है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी इसी तरह पटखनी खाएगी.