Jharkhand Politics: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान देश के प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सर्वोच्च नेता अब लोगों को फोन पर धमकाने लगे हैं. क्या स्थिति हो गयी है देश की? मुख्यमंत्री सोरेन ने सदन में भारतीय जनता पार्टी पर भी जोरदार हमला किया. 


उन्होंने कहा कि ये लोग रेपिस्ट को माला पहनाकर जेल से छुड़वा देते हैं. दूसरे राज्यों में जो रेप करने वाले लोग हैं, भारतीय जनता पार्टी के लोग उसका समर्थन करते हैं. यहां दुमका की बच्ची के साथ हादसा होता है, तो ये लोग हवाई जहाज से यहां आ जाते हैं. हत्यारे, लुटेरे और मॉब लिंचिंग करने वालों को ये लोग माला पहनाते हैं. ये क्या देश में सामाजिक समरसता बनायेंगे.


आदिवासी अब बेवकूफ नहीं रहा- सीएम हेमंत सोरेन
बता दें कि झारखंड सरकार ने राज्य में डोमिसाइल पॉलिसी और आरक्षण में वृद्धि से जुड़े दो विधेयकों को पारित करने के लिए शुक्रवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था. इन विधेयकों पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि विपक्षी हमें बोका (बेवकूफ) समझते हैं. आदिवासी अब बोका (बेवकूफ) नहीं रहा. जिसे आपलोग बोका समझते हैं, वही आपको धो-पोंछकर बाहर फेंक देगा.


ये लोग मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे के नाम पर वोट मांगते हैं- सीएम हेमंत सोरेन
उन्होंने कहा कि ये लोग मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे के नाम पर वोट मांगते हैं. हम लोगों का पेट भरकर, उन्हें स्वरोजगार देकर, उनके पैर पकड़कर वोट मांगते हैं. आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यकों को हमेशा संघर्ष करना पड़ा है. वर्तमान सरकार बहुसंख्यक आदिवासी, दलित, पिछड़ों को इतना मजबूत करेगी कि लोग ऐसे सामंती विचारधारा वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब देंगे.


उन्होंने कहा कि इनके बड़े-बड़े व्यापारी देश को लूटकर विदेशों में बस जाते हैं. देश में छोटे-मोटे कारोबार करने वाले लोग, किसान कर्ज नहीं चुका पाते, तो उन्हें जेल भेज देते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पिता शिबू सोरेन के नेतृत्व में राज्य मिला और उनके पुत्र हेमंत सोरेन के नेतृत्व में 1932 का खतियान दिया जा रहा है. पिछड़ों के लिए 27 फीसदी आरक्षण का कानून फिर से बहाल किया जा रहा है. यह साधारण चीज नहीं है.


Jharkhand: झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में सोरेन सरकार का बड़ा फैसला, स्थानीयता और OBC आरक्षण बढ़ाने का विधेयक पास