Jharkhand News: झारखंड जमीन घोटाला मामले में ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को समन भेजा था. हेमंत सोरेन को 14 अगस्त 10:30 ED कार्यालय पर पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लेकिन खबर है कि झारखंड सीएम 14 अगस्त को ED के सामने पेश नहीं होंगे.


दरअसल,  हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को ED ने जमीन घोटाले मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया था. 14 अगस्त को सुबह 10:30 बजे उन्हें रांची में ED कार्यालय आने उनको कहा गया था, लेकिन अब वह ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम सोरेन जांच एजेंसी से आगे के लिए समय मांग सकते हैं. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को यह समन ईडी से जुड़े जमीन घोटाले के ईसीआईआर संख्या 25/23 में किया गया है. जानकारी के मुताबिक, ईडी ने रांची में जमीन घोटाले से जुड़े मामले में 9 फरवरी और 15 फरवरी को बड़गाई अंचल का सर्वे किया था. इसके अलावा कोलकाता के रजिस्ट्रार आफ इंश्योरेंस कार्यालय का भी सर्वे किया गया था. 


 छापेमारी के दौरान मिले थे कई दस्तावेज
इसके बाद ईडी ने 13 अप्रैल व 24 अप्रैल को जमीन घोटाले में छापेमारी की थी. जमीन घोटाले में सीएमओ में कार्यरत उदय शंकर के यहां छापेमारी के दौरान कई सारे दस्तावेज ईडी को मिले थे. उस छापे के बाद ईडी ने जमीन मालिकों और सरकारी पदाधिकारियों का बयान अलग-अलग तारीखों में दर्ज किया था. ईडी ने जांच में आए तथ्यों के आधार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन किया गया था. 


आदिवासी प्रकृति की जमीनों पर सीएम का कब्जा
इसके अलावा रांची में ईडी ने जांच में ऐसी कई आदिवासी प्रकृति की जमीनों को चिन्हित किया है, जिस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनके परिवार का कब्जा रहा है. ईडी ने इस मामले में ईसीआईआर 25/23 दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक, ईडी ने ऐसी कई जमीनों की जानकारी जुटाई है, जिसका विवरण चुनावी हलफनामे में नहीं है. 


ये भी पढ़ें: Jharkhand: BJP नेता राजेंद्र प्रसाद साहू पर गोलीबारी से लोगों में आक्रोश, सड़क पर उतर कर बंद कराई दुकानें