Corona संक्रमित पाए गए बिहार के CM नीतीश कुमार, बाबूलाल मरांडी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
Ranchi News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने सीएम नीतीश कुमार के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
![Corona संक्रमित पाए गए बिहार के CM नीतीश कुमार, बाबूलाल मरांडी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना CM Nitish Kumar found corona infected, Babulal Marandi wished for speedy recovery Corona संक्रमित पाए गए बिहार के CM नीतीश कुमार, बाबूलाल मरांडी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/8853e133d86468f8ab7cd57377f02ed81658834058_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nitish Kumar Corona Positive: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. नीतीश कुमार पिछले 2 दिनों से बुखार (Fever) से पीड़ित थे. इसके बाद उनकी कोरोना जांच हुई जिसमें वो कोविड पॉजिटिव पाए गए. इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से मंगलवार को जानकारी दी गई है. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार की कोरोना की जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने सीएम नीतीश कुमार के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
बाबूलाल मरांडी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, ''बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश जी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली. ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''
बिहार के मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 26, 2022
ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
आइसोलेशन में हैं सीएम नीतीश कुमार
इस बीच बता दें कि, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आइसोलेशन में हैं. उन्हें डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है. ये भी कहा गया है कि मुख्यमंत्री से बीते दो-तीन दिनों में जो लोग भी संपर्क में आए हों वो भी अपनी जांच करवा लें. बता दें कि नीतीश कुमार इसके पहले भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इससे पहले 10 जनवरी 2022 को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Politics: JMM का दावा, संपर्क में हैं BJP के 16 विधायक, भाजपा बोली- 'झामुमो झूठों की पार्टी'
Sandhya Topno Murder: बाबूलाल मरांडी ने CM सोरेन पर दागे सवाल, कहा- तस्करों से सांठगांठ है या तुष्टिकरण?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)