JharKhand: 19 फरवरी तक इंटरनेट बंद, 500 लोगों पर FIR, दो समुदायों में हिंसा भड़कने के बाद जानिए कैसे हैं इस शहर के हालात
Internet Suspension in Panki: गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने पलामू जिले में पहले 16 फरवरी की शाम 4 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का निर्देश दिया था, जिसे 19 फरवरी तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
Communal Violence in Palamu: झारखंड के पलामू जिले के पांकी में सांप्रदायिक हिंसा (Communal Violence) के बाद स्थिति तनावपूर्ण है. दो समुदायों के बीच तनाव को देखते हुए बृहस्पतिवार को अर्द्धसैन्य बलों ने फ्लैगमार्च भी निकाला था. इसके साथ ही इंटरनेट सेवाएं (internet services ban) अब 19 फरवरी को सुबह दस बजे तक स्थगित रखने का फैसला किया गया है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. पलामू (Palamu) के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने कहा कि बृहस्पतिवार को पांकी के किसी भी हिस्से से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली और 145 लोगों को नामजद करते हुए जबकि 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
जिला पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पांकी में डेरा डाले हुए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह हुई हिंसा के बाद पूरे पलामू जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश गृह विभाग ने सभी दूरसंचार कंपनियों को दिया था. हालांकि, बृहस्पतिवार शाम चार बजे से इंटरनेट बहाल करने के बजाय प्रशासन ने रविवार सुबह दस बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला किया है. पलामू पुलिस ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली शिव बारात के लिए तोरण द्वार सजाए जाने को लेकर बुधवार की सुबह पांकी में अलग-अलग संप्रदायों के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई.
लोकल पुलिस ने बताया कि इलाके में तनावपूर्ण स्थिति अब भी बनी हुई है जिसे देखते हुए राज्य के गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने पलामू जिले में अस्थायी तौर पर इंटरनेट सेवा बंद रखने का निर्देश कंपनियों को दिया था. इंटरनेट सेवा 15 फरवरी की शाम चार बजे से 16 फरवरी की शाम 4 बजे तक बंद रखी गई लेकिन आज इसे 19 फरवरी तक बढ़ाने का फैसला किया गया.
महाशिवरात्रि: पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश
पलामू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार लाकड़ा ने यहां बताया, ‘‘17 फरवरी को शुक्रवार की नमाज के दौरान मस्जिदों में काफी भीड़ जुटती है. इसके बाद 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है और उस दिन शिव की बारात निकलती है. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं.’’ उन्होंने कहा कि, ‘‘दोनों दिन सड़कों पर बड़ी संख्या में भीड़ जुटने की संभावना के कारण तनाव बढ़ने की आशंका है जिसे देखते हुए पलामू जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर इंटरनेट सेवा स्थगित करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है.’’
अब तक 13 गिरफ्तार
पलामू के उपायुक्त दोड्डे ने बताया कि रविवार सुबह दस बजे तक इंटरनेट सेवा स्थगित रहेगी. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई बल एवं अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ बीती रात्रि दो बजे और आज दिन में दस बजे भी शहर के बीच फ्लैग मार्च निकाला. हिंसा के मामले में अबतक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें पांकी पश्चिम पंचायत का पूर्व मुखिया नेहल खान भी शामिल है. बता दें कि बुधवार को पलामू में महाशिवरात्रि के लिए तोरणद्वार बनाने के मुद्दे पर अलग-अलग समुदायों के दो समहों के बीच झड़प हुई थी. पुलिस ने बताया था कि हिंसा में कुल छह लोग घायल हुए जिनमें पांच पुलिसकर्मी थे. हिंसक भीड़ ने एक मकान, दो बाइक और दो दुकानों को आग के हवाले कर दिया था.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: पलामू जिले के पांकी इलाके में तनाव के बाद इंटरनेट सेवा बंद, लगाई गई है 144 धारा