Jharkhand Congress Politics: झारखंड (Jharkhand) में हाल ही में हुई उथल-पुथल के बाद कांग्रेस (Congress) नए राज्य प्रमुख की तलाश कर रही है. कुछ महीने पहले उसके 3 विधायकों को पश्चिम बंगाल में बड़ी मात्रा में नकदी के साथ पकड़ा गया था. जिसे कथित तौर पर दल बदलने के लिए सौदे के रूप में माना गया और तीनों को निलंबित कर दिया गया. राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) की जगह लेने के लिए इस महीने के अंत में चुनाव के बाद नया प्रमुख नियुक्त किए जाने की संभावना है. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि, पार्टी आदिवासी चेहरे पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, लोकसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा (Madhu Koda) की पत्नी गीता कोड़ा (Geeta Koda) सूची में सबसे आगे है, जबकि बंधु तिर्की और कालीचरण मुंडा अन्य दावेदार हैं.
 
महिला विधायक को नहीं मिला मंत्री पद 
इस बीच, पार्टी इकाई में स्थिति शांतिपूर्ण होती नहीं दिख रही है. झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार में कांग्रेस के चार मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख हैं. सूत्रों का कहना है कि विधायकों और नेताओं ने कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त किया है और बदलाव के लिए आवाजें उठाई हैं. राज्य के 18 कांग्रेस विधायकों में से पांच महिलाएं हैं, लेकिन उनकी शिकायत है कि इतनी बड़ी संख्या में पहली बार जीतने के बावजूद एक भी महिला विधायक को मंत्री पद नहीं दिया गया.


'विरोधाभास को दूर किया जाना चाहिए'
कांग्रेस की एक महिला विधायक ने आईएएनएस से कहा, एक तरफ तो पार्टी 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा देती है, लेकिन दूसरी तरफ जो महिलाएं विधानसभा में जीती हैं, मंत्री बनने के योग्य नहीं मानी जाती हैं. इस विरोधाभास को दूर किया जाना चाहिए.


पूरी कर ली गई है प्रक्रिया 
प्रदेश में कांग्रेस का सांगठनिक ढांचा भी ठीक नहीं है. 2017 के बाद से पार्टी कमेटी का गठन नहीं कर पाई है और राज्य में संगठन को प्रदेश अध्यक्ष, तीन-चार कार्यकारी अध्यक्षों और कुछ प्रवक्ताओं के जरिए चलाया जा रहा है. ये पूछे जाने पर कि पिछले पांच से छह वर्षों में राज्य में राज्य समिति का गठन क्यों नहीं किया जा सका, राज्य प्रमुख ठाकुर ने आईएएनएस से कहा, इस बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन के लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. उम्मीद है कि पूरा होने के बाद अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के चुनाव के लिए कुछ दिनों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घोषणा कर दी जाएगी. ठाकुर ने कहा कि 319 प्रखंडों के लिए अध्यक्ष का चुनाव हो चुका है और 10 अक्टूबर को प्रत्येक प्रखंड में 25-30 सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: 


Dussehra 2022: महिषासुर की पूजा करती है झारखंड की ये जनजाति, इनके लिए दशहरा होता है शोक का दिन


Jharkhand: बकरे की बलि के दौरान हथियार छिटककर बच्चे की गर्दन पर गिरा, चली गई जान