Jharkhand: दुमका में कांग्रेस का जन सत्याग्रह अभियान शुरू, अविनाश पांडेय बोले- 'BJP से सावधान रहना है'
Jai Bharat Satyagraha : झारखंड के दुमका में मंगलवार को कांग्रेस ने 'जय भारत सत्याग्रह अभियान' शुरू किया. इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
![Jharkhand: दुमका में कांग्रेस का जन सत्याग्रह अभियान शुरू, अविनाश पांडेय बोले- 'BJP से सावधान रहना है' Congress Jai Bharat Satyagraha campaign started in Dumka Avinash Pande call for change central government ann Jharkhand: दुमका में कांग्रेस का जन सत्याग्रह अभियान शुरू, अविनाश पांडेय बोले- 'BJP से सावधान रहना है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/2ebf358d2b4d4f6edaa1a3f2dc27adb21681221660542129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dumka : कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कहा कि केंद्र में बैठी बीजेपी की तानाशाही सरकार के निर्णय और उनके इरादे के विरोध में प्रदेश की जनता को जागृत करने के लिए कांग्रेस पूरे प्रदेश में जय भारत सत्याग्रह अभियान छेड़े हुए है. भारत में ये कार्यक्रम का सातवां दिन और झारखंड में 13 वां दिन है.
इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य बीजेपी से जनता को सावधान करना
दुमका में कांग्रेस की ओर से आयोजित जय भारत सत्याग्रह एवं जिला कार्यकर्त्ता सम्मलेन में अविनाश पाण्डेय ने कहा कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य लोगों के सामने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था और जो देश के अंदर अमन चैन को बर्बाद और अशांति फैलाने का कुप्रयास किया गया है, इससे जनता को बीजेपी से सावधान रहने के लिए सचेत करना है. उन्होंने कहा कि इन प्रश्नों को लेकर राहुल गांधी ने बिना किसी डर के मोदी और बीजेपी से समय-समय पर सवाल पूछे. अब पार्टी भी जय सत्याग्रह के माध्यम से जनता को जागरुक कर रही है.
केंद्र में इस सरकार को हटाकर मजबूत सरकार बैठाने का आह्वान
उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है, उन्हें शोषित किया जा रहा है. उनके हिस्से और उनको केंद्र द्वारा मिलने वाली सुविधाओं से दूर रखा जा रहा है. जब इन सारे प्रश्नों के जवाब मांगे जाते हैं तो इन सबसे ध्यान दूर करने के लिए कभी दंगे तो कभी मोर्चे के माध्यम से गलत सूचनाएं सरकार लोगों को परोसने का कार्य कर रही है. उन्होने आह्वान किया कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में ऐसी अलोकतान्त्रिक और जनता की आवाज को न सुनने वाली सरकार को उखाड़ फेंक देश में एक मज़बूत सरकार बैठाएं.
मोदी सरकार और अडानी-अंबानी को कोसने पर केंद्रित रहा भाषण
कांग्रेस के इस कार्यक्रम में पूरा फोकस नेताओं का राहुल गांधी को बचाने पर रहा. राहुल को देश मानकर नेता चल रहे थे जबकि नेताओं का भाषण मोदी सरकार और अडानी अंबानी को कोसने पर केंद्रित रहा. कार्यक्रम में राजेश ठाकुर , पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, विधायक प्रदीप यादव, क़ृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद है. दुमका जिला के जिला अध्यक्ष सहित कार्यकर्त्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
ये भी पढ़ें : Jharkhand Politics: जमेशदपुर में बीजेपी ने खोला मोर्चा, 'हेमंत हटाओ-झारखंड बचाओ' अभियान की तैयारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)