Congress JMM Seat Sharing: झारखंड में इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस लोकसभा की 14 सीटों में से सबसे अधिक 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) पांच, आरजेडी एक और सीपीआई (एमएल) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.


सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस को रांची, धनबाद, हजारीबाग, गोड्डा, लोहरदगा, खूंटी और पलामू सीट मिल सकती है. वहीं जेएमएम जमशेदपुर , चाईबासा, राजमहल, दुमका और गिरिडीह सीट पर चुनाव लड़ सकती है. आरजेडी को चतरा और सीपीआई (एमएल) को कोडरमा सीट दी जाएगी.


झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट गठबंधन की सरकार है. पिछले ही दिनों झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और जेएमएम के नेता हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन राहुल गांधी की मुंबई रैली में शामिल हुए थे. इसके बाद से ही सीटों की सहमति को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी.


2019 का रिजल्ट


2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं एनडीए में शामिल आजसू ने एक सीट जीती. कांग्रेस और जेएएमए को एक-एक सीट मिली थी.


बता दें कि झारखंड में सीट शेयरिंग पर चर्चा की खबरों के बीच कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर और प्रदेश सरकार के मंत्री आलमगीर आलम दिल्ली में हैं.


हजारीबाग से जयप्रकाश पटेल को टिकट दे सकती है कांग्रेस


कांग्रेस हजारीबाग सीट से जयप्रकाश पटेल को टिकट दे सकती है. हाल ही में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से इस्तीफा दिया था और आज कांग्रेस में शामिल हो गए.  साल 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले पटेल ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था.


इसके बाद बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर उन्होंने जीत भी हासिल की थी. उनके पिता टेक लाल महतो झारखंड के बड़े नेताओं में शुमार किए जाते थे और उन्होंने झारखंड राज्य के गठन से जुड़े आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.


लोकसभा चुनाव को लेकर लालू यादव ने की पार्टी नेताओं संग बैठक, सीटों के बंटवारे पर क्या बात हुई?