Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछने लगी है. हेमंत सोरेन ने गुरुवार (4 जुलाई) को झारखंड के 13वें CM के तौर पर शपथ ली. इस बीच कांग्रेस की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. कांग्रेस कार्यकारी समिति के सदस्य डॉ अजय कुमार ने गुरुवार को कहा है कि इस साल के अंत में झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में जेएमएम नेता हेमंत सोरेन इंडिया ब्लॉक का चेहरा होंगे.


हेमंत सोरेन JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन के बेटे हैं. जेएमएम के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन के बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. 


विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे- कांग्रेस


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता अजय कुमार ने कहा, ''विधानसभा चुनाव में हम 2019 के चुनावों से कहीं बेहतर प्रदर्शन करेंगे. हेमंत सोरेन को बिना किसी सबूत के पांच महीने के लिए जेल भेजना दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और सामान्य जाति के लोगों को नाराज कर रहा है.'' यह पूछे जाने पर कि क्या सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों के बीच हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है? वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि इस पर शायद ही कोई मतभेद है.


उन्होंने दावा किया, ''विधायकों के साथ-साथ गठबंधन सहयोगियों की सर्वसम्मति के बाद नेतृत्व परिवर्तन संभव था.'' सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं और विधायकों ने एक बैठक में सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को जेएमएम विधायक दल का नेता चुनने का फैसला किया. चुनाव से पहले विपक्ष के लिए इसे मुद्दा बनाने की कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि चंपई सोरेन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि हेमंत और जेएमएम सुप्रीमो सिबू सोरेन उनके नेता हैं''.


लोगों ने बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व को खारिज किया-कांग्रेस


कांग्रेस नेता कुमार ने आगे कहा, ''बीजेपी दावा करती रही है कि शिबू सोरेन के परिवार के बाहर के आदिवासी नेताओं का JMM में कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है.झारखंड बीजेपी के लिए स्थिति खराब हो गई है क्योंकि लोगों ने बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व को खारिज कर दिया है. उन्हें अपनी सीट बचाने की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.'' मरांडी बीजेपी की झारखंड इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हैं. कांग्रेस और आरजेडी झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है.


ये भी पढ़ें:


'हमारे पास अब समय कम है इसलिए...', हेमंत सोरेन के CM बनने पर बोलीं पत्नी कल्पना सोरेन