Jharkhand News:  पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दुमका में चुनावी रैली के दौरान 'शुक्रवार के साप्ताहिक अवकाश' के मुद्दे को उठाते हुए झारखंड की मौजूदा सरकार पर हमला बोला था. इस पर झारखंड की गठबंधन सरकार की घटक कांग्रेस का जवाब आया है. कांग्रेस नेता इरफान अंसारी (Irfan Ansari) का दावा है कि यह व्यवस्था उस वक्त भी थी जब बीजेपी सत्ता में थी, लेकिन उस वक्त पीएम मोदी ने अपने सीएम और मंत्री से सवाल नहीं पूछा और जब हमारी सरकार आई तो सवाल पूछा जा रहा है.


समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में इरफान अंसारी ने कहा, ''यह मुद्दा काफी पुराना है. आजादी के बाद से यहां पर यह चला आ रहा है जहां 100 फीसदी मुसलमान है. इसलिए नमाज के लिए शुक्रवार की छुट्टी दी गई थी. रविवार को वहां क्लास चलाया जाता था. 20 साल यहां बीजेपी ने राज चलाया. तब उन लोगों ने इसको  बंद नहीं किया. तब उस मुद्दे को नहीं उठाया.''






हमारी सरकार बनने पर उठा रहे सवाल- इरफान अंसारी
इरफान अंसारी ने आगे दावा करते हुए कहा, '' जब हमारी सरकार बनी तो बीजेपी ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाना शुरू कर दिया. यह हमारी सरकार है जिसने इसे हटाया. मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं आपने अपने नेताओं से क्यों नहीं पूछा. आपके सीएम और मंत्री थे तब बंद कर देना चाहिए. जानबूझकर क्रिश्चियन और मुसलमानों को लड़ाना चाहते हैं. फूट करो और राज करो वाली इनकी नीति है. बीजेपी की मानसकिता अंग्रेजों से भी खतरनाक हो गई है.''


पीएम मोदी ने कही थी यह बात
बता दें कि पीएम मोदी ने 28 मई को दुमका में कहा था कि हमारे देश में रविवार को छुट्टी होती है. जब अंग्रेज यहां राज करते थे तो ईसाई समाज रविवार को छुट्टी मनाता है, ये परंपरा तब से शुरू हुई. रविवार हिंदुओं से जुड़ा नहीं है, ईसाई समाज से जुड़ा है. अब इन्होंने एक जिले में रविवार की छुट्टी पर ताले लगवा दिए और कहा कि शुक्रवार को छुट्टी दी जाएगी.


ये भी पढ़ें - Jharkhand Weather: झारखंड में टूटा गर्मी का दशकों पुराना रिकॉर्ड, एसी-कूलर फेल, IMD ने फिर जारी किया अलर्ट