Jharkhand Politics News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) के बीजेपी में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है. वह इसी महीने की आखिर में बीजेपी ज्वाइन करेंगे. उनके बीजेपी में शामिल होने के फैसले का झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने स्वागत किया और उन्हें 'शिबू सोरेन का हनुमान' करार दिया. इस पर कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है.


झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, ''विभीषण को हनुमान बताकर, हनुमान का अपमान ठीक नहीं. भगवान हनुमान का अपमान बर्दाश्त नहीं.'' इसके पहले राजेश ठाकुर ने 'एक्स' पर लिखा था, ''चंपाई फंसे चंगुल में, शाह बने गवाह.''


अमर बाउरी ने कही थी यह बात
चंपाई सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की है, जिसकी तस्वीर अमर कुमार बाउरी ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था, ''झारखंड आंदोलनकारी, शिबू सोरेन के हनुमान, झारखंड मुक्ति मोर्चा के सबसे वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को जोहार ! भारतीय जनता पार्टी परिवार में आपका स्वागत है.''






ना-ना करते अब बीजेपी में शामिल होंगे चंपाई
चंपाई सोरेन ने पिछले दिनों जब दिल्ली का दौरा किया था तो उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की बात से इनकार किया था. झारखंड लौटने के बाद उन्होंने कहा था कि वह अपने बच्चों से मिलने गए थे. चंपाई ने साथ ही कहा था कि वह एक नई शुरुआत करेंगे और जो भी इस राह में उनका साथ देने आएगा, उसके साथ मिलकर काम करेंगे लेकिन सोमवार (26 अगस्त) शाम होते-होते इस बात की पुष्टि हो गई कि वह बीजेपी का दामन थामेंगे.


चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के फैसले की जानकारी असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने दी. उन्होंने 'एक्स' पर सोमवार देर रात लिखा, ''झारखंड के पूर्व सीएम और देश के उत्कृष्ट आदिवासी नेता चंपाई सोरेन ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वह 30 अगस्त को आधिकारिक रूप से बीजेपी ज्वाइन करेंगे.'' चंपाई सोरने की तरफ से यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब झारखंड में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.


ये भी पढ़ें- BSP Meeting: बसपा की बैठक में महाराष्ट्र और झारखंड पर हो सकता है बड़ा फैसला, किससे गठबंधन करेगी पार्टी?