Murder Before Election: झारखंड में रामगढ़ जिले में उपचुनाव से महज दो दिन पहले भुरकुंडा थाना क्षेत्र में टिपला बस्ती के निवासी और कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी उर्फ बिदका की शनिवार रात तीन अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी.रामगढ़ उपचुनाव में 27 फरवरी को मतदान कराया जाएगा. मतगणा दो मार्च को होगी.


क्या कहना है पुलिस का


एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजकिशोर जब अपने घर से मात्र 100 मीटर दूर एक पेट्रोल पंप के निकट अपने मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे,उसी समय एक बाइक से तीन बदमाश आए और उन्होंने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की.अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से वह राजकिशोर को अस्पताल ले गयी,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा,''हमने हत्या की जांच शुरू कर दी है. इस वारदात में शामिल लोगों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है.''


रामगढ़ का उपचुनाव क्यों हो रहा है


रामगढ़ में 27 फरवरी को विधानसभा उपचुनाव का मतदान होना है. मतों की गिनती दो मार्च को कराई जाएगी.यह सीट कांग्रेस विधायक की सदस्यता जाने की वजह से खाली हुई है. गोला गोलीकांड में कांग्रेस विधायक ममता देवी को सजा होने के बाद उनकी सदस्यता चली गई थी. इसके बाद इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया था. गोला गोलीकांड में दो लोगों की मौत हुई और 24 लोग घायल हुए थे. इस कांड में आरोपी ममता देवी को पांच साल की सजा हुई है. नियमों के मुताबिक ममता देवी अब अगले 11 साल तक किसी भी चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकती हैं.


रामगढ़ में मुख्य मुकाबला किसमें है


माना जा रहा है कि इस बार रामगढ़ में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और आजसू में है.कांग्रेस ने यहां से बजरंग महतो को उम्मीदवार बनाया है. वो ममता देवी को पति हैं.उनके पक्ष में मु्ख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. उनके अलावा झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम,डॉ. रामेश्वर उरांव, बादल, बन्ना गुप्ता और सत्यानंद भोक्ता ने भी प्रचार किया. बजरंग महतो के समर्थन में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अलावा आरजेडी और वाम दलों के नेताओं ने भी प्रचार किया. 


रामगढ़ से ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) ने सुनीता चौधरी को उम्मीदवार बनाया.वो गिरिडीह से आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी हैं. उनके पक्ष में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रचार किया.इसके अलावा आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने भी प्रचार किया है. 


ये भी पढ़ें


Jharkhand Naxals: 1 दिन पहले हुए नक्सली हमले के बाद चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 6 कुख्यात नक्सली हुए गिरफ्तार