Congress Manju Kumari Joins BJP: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बड़ी राजनीति खलबली मची हुई है. चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के पाले बदलने का दौर भी शुरू हो गया है. इसी बीच सोमवार (14 अक्टूबर) को कांग्रेस की सीनियर नेता डॉ. मंजू कुमारी ने अपने पिता और पूर्व विधायक सुकर रविदास के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है.


सोमवार (14 अक्टूबर) को बीजेपी के कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा ने मंजू कुमारी और सुकर रविदास को बीजेपी का पट्टा पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया. 






क्या बोले बाबूलाल मरांडी?
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सुकर रविदास को लेकर कहा कि वह जनसंघ के समय से पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से जुड़े रहे हैं. दो बार साल 1977 और साल 1995 में उन्होंने पार्टी का प्रतिनिधित्व किया था. साथ ही, सुकर रविदास का परिवार भी बीजेपी से जुड़ा रहा. ऐसे में यह पिता और बेटी की घर वापसी है. 


वहीं, मंजू कुमारी को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनकी योग्यता, अनुभव और मेहनत का लाभ पार्टी को भी मिलेगा और बीजेपी झारखंड में और मजबूत होगी.


हिमंत बिस्व सरमा ने साधा सरकार पर निशाना
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव सह-प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, "राज्य की भ्रष्ट सरकार को हटाने और यहां सुशासन लाने की बहुत जरूरत है. जो साथी पार्टी छोड़ कर गए थे, उन्हें वापस लाकर झारखंड को विकसित बनाना है." इसके अलावा, हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि झारखंड को कुशासन से मुक्त करवाने के लिए सभी वर्गों, शुभचिंतकों से बीजेपी सहयोग और समर्थन की उम्मीद कर रही है. 


यह भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: झारखंड में क्या आज होगी विधानसभा चुनाव की घोषणा? संकेतों से समझें