Jharkhand में कांग्रेस के मंत्री और विधायकों में तकरार! MLA अंबा प्रसाद ने निकाली भड़ास, कहा- 'नहीं उठाते किसी का फोन'
Jharkhand Politics: चंपई सोरेन के फ्लोर टेस्ट पास कर लेने के बाद लग रहा था कि झारखंड सरकार सुरक्षित है लेकिन कैबिनेट विस्तार के बाद सत्ता में शामिल कांग्रेस में फूट नजर आ रही है.
Jharkhand News: झारखंड में सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) की कैबिनेट का विस्तार शुक्रवार (16 फरवरी) को कर दिया गया है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस के विधायकों में नाराजगी है. ये विधायक कांग्रेस के कोटे के मंत्रियों के नाम को लेकर नाराज हैं. दरअसल, मंत्रिमंडल में ज्यादातर चेहरे हेमंत सोरेन सरकार के समय के ही हैं. कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि जिन्हें दोबारा मौका दिया गया उन्होंने लंबे समय तक काम नहीं किया है और कई कार्य लंबित हैं. ये मंत्री कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों की भी बात नहीं सुनते हैं. वहीं, कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) ने मीडिया से बातचीत में मंत्रियों पर जमकर भड़ास निकाली और उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में अंबा प्रसाद ने कहा, ''हमारे 12 विधायकों ने यह कहा है कि हम राज्य में लंबे समय से असंतोष का सामना कर रहे हैं. कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों में काम लंबित हैं. चार साल से काम लंबित है. उनका बेहद बुरा अनुभव रहा है. वे विभाग में जाते हैं और लंबित काम पर अनुरोध करते हैं लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा. उनके फोन रिसीव नहीं किए जा रहे हैं. कई चीजें हैं. कांग्रेस सगंठन भी शिकायत कर रहा है. वे (कांग्रेस के मंत्री) सोच रहे हैं कि वे विधायक और संगठन के लिए जिम्मेदार नहीं है. वे सेल्फ मेड है. ''
#WATCH | Jharkhand Congress leader Amba Prasad says, "Our 12 MLAs have stated the dissatisfaction we have been facing in the state for a long time. The long pending works (relating to constituencies of Congress MLAs) have remained pending. They (Congress ministers in the state… pic.twitter.com/47BEVZvxEZ
— ANI (@ANI) February 17, 2024
मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं हमारे मंत्री- अंबा
अंबा ने आगे कहा, ''कई मुद्दे हम उठा रहे हैं. उनमें मुद्दों को लेकर ईमानदारी और गंभीरता नहीं दिख रही है. ये शिकायत नहीं है जो अभी आ रहे हैं, ये पहले भी नेतृत्व के जरिए आते रहे हैं. कई तरह के बयान आ रहे हैं. कहा गया था कि नए लोगों को मौका दिया जाएगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. ऐसा लग रहा है कि नेतृत्व को गलत जानकारी दी गई है. नेतृत्व ने हमेशा सकारात्मक होकर हमसे बात की है लेकिन जो कहा गया था वैसा एक्शन में नजर नहीं आया.'' वहीं, खबर है कि ये विधायक अब दिल्ली जाएंगे और वहां पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगे.
Jharkhand: झारखंड कांग्रेस के नाराज विधायक जाएंगे दिल्ली, पार्टी आलाकमान से करेंगे मुलाकात