Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस ने चुनावी राज्य के लिए कमर कस ली है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने अधीर रंजन चौधरी समेत तीन नेताओं को तत्काल प्रभाव से आगामी विधानसभा चुनावों के लिए झारखंड के लिए AICC के वरिष्ठ पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्त किया है.


झारखंड के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के संबंध में कांग्रेस की ओर से विज्ञप्ति भी जारी की गई है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा सदस्य तारिक अनवर, पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी और भट्टी विक्रमार्क मल्लू को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया.






झारखंड चुनाव को लेकर पार्टियां बना रही रणनीति


निर्वाचन आयोग मंगलवार (15 अक्टूबर) को झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करने जा रहा है. झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को समाप्त होने वाला है. ऐसे में कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन में शामिल दूसरी पार्टियां चुनाव को लेकर अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी है. 


झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष ने क्या कहा?


झारखंड में कांग्रेस ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को कहा कि वह राज्य में विधानसभा चुनाव झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के साथ गठबंधन में लड़ेगी और सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला जल्द लिए जाने की उम्मीद है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो ने कहा, ''हम राज्य में अपने घटक दलों के साथ चुनाव लड़ेंगे. सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला जल्द किया जाएगा. हमें अपने विकास कार्यों के दम पर चुनाव जीतने का भरोसा है.''


बता दें कि झारखंड में अभी जेएमएम के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार है. जेएमएम नेता हेमंत सोरेने अभी मौजूदा मुख्यमंत्री हैं. इस सरकार में झारखंड मुक्ति मोर्चा के अलावा लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी और कांग्रेस शामिल है. झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं.


ये भी पढ़ें:


झारखंड में अब महिलाओं के खाते में आएंगे सालाना 30 हजार रुपये, जानें क्या है ये योजना?