Coronavirus Cases in Jharkhand: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ने लगे हैं. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना की तैयारियों को लेकर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बातचीत की है. वहीं इस दौरान झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कुछ राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मनसुख मंडाविया से निवेदन किया है कि देश के स्तर पर कोई SOP जारी करें, ताकि इसे समय रहते रोका जाए.


वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आगे कहा कि, मनसुख मंडाविया ने मॉक ड्रिल के निर्देश दिए हैं, तो हम 10-11 तारीख को मॉक ड्रिल कराएंगे. हम 9 तारीख को सभी संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे और राज्य में तैयारियों की समीक्षा करेंगे. दरअसल, आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कोविड-19 की स्थिति को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की है.






'हमें सतर्क रहना है'
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मांडविया ने कहा कि हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है. उन्होंने सभी स्वास्थ्य मंत्रियों से निवेदन किया कि वो अपने राज्यों में कोविड की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर समीक्षा बैठक करें. इस दौरान उन्होंने 10 व 11 अप्रैल को पूरे देश में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल (Mock Drill) कराने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को भी अस्पतालों का दौरा करने को कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 6 अप्रैल की कोरोना केसों की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 5,335 मामले केस सामने आए हैं. ये आंकड़ा बीते 195 दिन में सबसे अधिक है. इससे पहले बीते साल 23 सितंबर को 5,383 केस सामने आए थे. इसी के साथ देश में एक्टिव केसों की संख्या 25,587 हो गई है.



ये भी पढ़ें :Jagarnath Mahato Death: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का चेन्नई में निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने दी जानकारी