Jharkhand Jamshedpur Coronavirus: झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना (Coronavirus) की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए जिला प्रसाशन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए  जिले के एडीएम नंद किशोर लाल (Nand Kishore Lal) ने खुद कमान संभाली है. गुरुवार को अधिकारी दल बल के साथ शहर की सड़कों पर निकले और नियमों के उल्लंघन करने वालों को फटकार लगाई. बुधवार को जमशेदपुर में 658 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.


बिना मास्क के घूमने वालों को लगाई फटकार
एडीएम नंद किशोर लाल सबसे पहले बिस्टुपुर बाजार इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्थाई दुकानदारों को भी भीड़ नही लगाने, मास्क (Mask) का इस्तेमाल करने और सामाजिक दूरी (Social Distance) का पालन करने का निर्देश दिया. वहीं, उन्होंने बाजार इलाके में बिना मास्क के घूमने वालों को फटकार भी लगाई. अधिकारी ने  बिना मास्क के पाए जाने पर फाइन और नियमों के तहत कार्रवाई किए जाने की बात भी कही.




जनता को करना होगा सहयोग 
एडीएम नंद किशोर लाल ने विष्णुपुर क्षेत्र के कमानी सेंटर मेन रोड के कई इलाकों में ठेले और खोमचे वालों को भी भीड़ नहीं लगवाने की सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि आम जनता ही कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ सकती है. इसी कारण जानता को संक्रमण की रोकथाम के लिए सहयोग करना होगा. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Coronavirus: रांची समेत जमशेदपुर और धनबाद में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, जानें- क्या कहते हैं आंकड़े


Jharkhand Mob Lynching: भीड़ ने शख्स को जला दिया जिंदा, पत्नी बोली- रो-रोकर रहम की भीख मांगती रही, लेकिन...