Jharkhand Ranchi Coronavirus: कोरोना की तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) के बीच झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने 15 जनवरी तक आंशिक प्रतिबंध की घोषणा की है. सरकार के इस फैसले का असर भी नजर आने लगा है. मंगलवार को रात के 8 बजते-बजते रांची (Ranchi) में  व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों के शटर गिरने लगे. इस बीच रांची पुलिस (Ranchi Police) भी पूरी तरह से सक्रिय नजर आई. इतना ही नहीं, एसएसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया. 


सरकार ने लगाई हैं पाबंदियां 
बता दें कि, झारखंड में कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं. झारखंड सरकार ने कई तरह की पाबंद‍ियां लगा दी हैं. राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान आगामी 15 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. सभी पार्क, स्टेडियम, पर्यटन स्थल, जिम, चिड़ियाघर और स्वीमिंग पूल भी बंद रहेंगे. इसके अलावा भी कई पाबंदियां लगाई गई हैं. दुकानों को रात 8 बजे तक ही खोलने की इजाजत दी गई है. सिर्फ रेस्टोरेंट, बार और दवा की दुकानें सामान्य समय के अनुसार खुलेंगी. सिनेमाहॉल, रेस्टोरेंट, बार एवं शॉपिंग मॉल को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. आउटडोर आयोजन में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकेंगे. इनडोर आयोजनों में हॉल की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही इकट्ठा हो सकेंगे. सरकारी एवं निजी संस्थानों के कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे. बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर प्रतिबंध रहेगा. 


रांची में मिल रहे है सबसे अधिक संक्रमित मरीज 
गौरतलब है कि, मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 2681 मामले सामने आ हैं. अकेले रांची में 24 घंटे के अंदर 1196 संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि एक दिन पहले यहां 615 केस सामने आए थे. पूरे राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 7681 है, इनमें से अकेले रांची में 3370 मामले हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या ने  लोगों की चिंता बढ़ा दी है. रांची के बाद सबसे ज्यादा मरीज जमशेदपुर में मिल रहे हैं. मंगलवार को यहां 402 कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके अलावा बोकारो में 24 घंटे में 162 और धनबाद में 161 मरीजों की पहचान की गई. अब राज्य के सभी 24 जिलों में कोरोना के एक्टिव मामले हैं.


ये भी पढ़ें:


Pakur Road Accident: पाकुड़ में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 16 की मौत, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख


Jharkhand Coronavirus: झारखंड में बेकाबू हुआ कोरोना, राज्य के हर जिले में मिल रहे हैं संक्रमित मरीज