Jharkhand News: एक प्रेमी जोड़ी के 12 साल पुराने मोहब्बत को आखिरकार वैलेंटाइन डे पर धनबाद के महिला थाने में मुकाम मिल गया. पुलिस की देखरेख में इस जोड़े की शादी थाना परिसर स्थित मंदिर में करा दी गई. धनबाद के बाबूडीह निवासी राहुल कुमार और नावाडीह की रहने वाली काजल दोनों ने साथ जीने-मरने का संकल्प ले रखा था. लेकिन इस रिश्ते को लेकर युवक-युवती दोनों के परिवारों में तकरार था.
घर वाले नहीं थे राजी
घर वाले इसके लिए राजी नहीं थे. ऐसे में दोनों वैलेंटाइन डे के दिन अपने घरों से भागकर धनबाद महिला थाना पहुंच गए और पुलिस से शादी करा देने की गुहार लगाने लगे. इस बीच इसकी जानकारी होने पर दोनों के घरवाले भी वहां पहुंचे. उनके बीच इसे लेकर कहासुनी भी हुई. इलाके के कई सामाजिक कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए.
आखिरकार दोनों के परिवार हुए राजी
सबने दोनों के घर वालों को समझाया कि दोनों बालिग हैं और एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं तो उनकी खुशी का खयाल रखना चाहिए. कानूनन भी यही वाजिब है. आखिरकार दोनों के परिवारों की रजामंदी के बाद तत्काल थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए. मंगलवार को वैलेंटाइन डे पर पूरे धनबाद में इस शादी को लेकर खूब चर्चा रही.
देश और दुनिया में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े/पति-पत्नी/गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं और एक दूसरे को तोहफे देते हैं. इस दिन रेस्टोरेंट, क्लब, बार और पार्क में लोगों की काफी भीड़ रहती है. हर कोई इसे अपने-अपने तरीके से मनाता है. कई लोग वैलेंटाइन डे के दिन बाहर जाना पसंद करते हैं तो कोई घर में रहकर ही इस दिन को सेलिब्रेट करता है.
ये भी पढ़ें: Valentine Day 2023: फेसबुक पर सिमरन को हुआ अजय से प्यार, प्रेमी संग हुई बनारस से फरार