Jharkhand Crime: झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत खास टोला गांव में बम विस्फोट में 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि खास टोला गांव में खंडहर नुमा भवन में सोमवार को खेलने के दौरान बम को गेंद समझकर उठाने के दौरान यह घटना घटी. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. चारों ओर मची चीख-पुकार के बीच आनन-फानन में परिजनों ने 4 बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जबकि 1 बच्चे का इलाज उधवा स्थित निजी क्लीनिक में किया जा रहा है.


बम को गेंद समझकर खेलने लगे बच्चे, तभी हुआ हादसा
 घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि खास टोला निवासी जियाउल शेख का 7 वर्षीय पुत्र तारिक शेख, स्व. अहमद रजा की 8 वर्षीय पुत्री मोमिना खातून, अजहरुद्दीन शेख का 7 वर्षीय पुत्र साकिब शेख एवं अब्दुल अजीज की 9 वर्षीय पुत्री सरबीन खातून अन्य आधा दर्जन बच्चों के साथ गांव में खेल रहे थे. खेलते-खेलते बच्चे गांव में बाल विकास केंद्र के पुराने जर्जर भवन में चले गए. बच्चों ने कचरे के ढेर में गेंद नुमा चीज देखी. खतरे से अनजान एक बच्चे ने गेंद को उठा लिया और देखते ही देखते उसमें जोरदार विस्फोट हो गया. इस घटना में वहां खेल रहे कुछ बच्चे घायल हो गए. हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से उक्त स्थल पर बम को छुपाकर रखा था जिससे बच्चों ने गेंद समझकर खेलना शुरू कर दिया और उसमें जोरदार विस्फोट हो गया.


पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल थाना के एएसआई मनोज सिंह रामशरण तथा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान ग्रामीणों से बारीकी से पूछताछ की गई. उक्त बंद पड़े भवन में किन लोगों का जाना आना था पुलिस खासतौर से इसको लेकर जानकारी जुटाई है. वहीं थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों से मुलाकात कर उनके परिजनों से मामले की तफ्तीश की.


यह भी पढ़ें:


Jharkhand: जनरल वीके सिंह पर कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा का पलटवार, कहा- 'पिछले 9 सालों में पूरी तरह...'