Dengue And Chikungunya In Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) में डेंगू (Dengue) का खतरा लगातार बढ़ रहा है. बदलते मौसम के बीच मच्छर जनित बीमारियां लोगों के लिए नई मुसीबत बन गई हैं. अस्पतालों में लगातार बुखार (Fever) और बदन दर्द की शिकायत लेकर मरीज (Patients) पहुंच रहे हैं. इसमें कई मरीजों की मलेरिया (Malaria), डेंगू (Dengue) और चिकनगुनिया (Chikungunya) की जांच कराई जा रही है. राजधानी रांची में भी डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. रांची रिम्स में डेंगू के 14 संक्रमित मरीज हैं. इस बीच राज्य के दूसरे जिलों में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक इन दोनों बीमारियों के 500 से ज्यादा मरीज मिले हैं. इसे लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है. राज्य मुख्यालय ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मामलों पर नजर रखने और सभी सरकारी अस्पतालों में इन बीमारियों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.
रांची में मिले सबसे ज्यादा मरीज
डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज रांची में पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर महीने में रांची में डेंगू के लिए 529 सैंपल की जांच की गई. इनमें से 71 पॉजिटिव केस पाए गए. चिकनगुनिया के भी इतने ही सैंपल की जांच में 98 लोग इससे पीड़ित पाए गए. पूरे राज्य की बात करें तो इस महीने कुल 1092 सैंपल की जांच में 141 लोग डेंगू और 182 लोग चिकनगुनिया से पीड़ित पाए गए.
ये है बड़ी परेशानी
एक तरफ जहां बदलते मौसम में मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ा है वहीं कई इलाकों में मरीज डॉक्टर से इलाज के बजाय झाड़-फूंक और झोलाछाप डॉक्टरों का सहारा ले रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभियान भी चलाया जा रहा है. दवाइयों का छिड़काव, घरों और आसपास जमें हुए पानी, टायर और गमलों को साफ करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: