Dengue In Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) में बदलते मौसम के बीच मच्छर जनित बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. अस्पतालों में लगातार बुखार (Fever) और बदन दर्द की शिकायत लेकर मरीज (Patients) पहुंच रहे हैं. इसमें कई मरीजों की मलेरिया (Malaria), डेंगू (Dengue) और चिकनगुनिया (Chikungunya) की जांच कराई जा रही है. रिम्स के डेंगू वार्ड में फिलहाल डेंगू के 14 संक्रमित मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 3 मरीज रांची के हैं.  रांची रिम्स (Ranchi RIMS) में ही बुखार के लक्षण को लेकर हर दिन ओपीडी में 100 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं. रांची रिम्स में डेंगू के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. 


भारी पड़ रही है लापरवाही 
अस्पताल पहुंच रहे कुछ मरीजों को तो जरूरी दवा देकर घर भेज दिया जा रहा है, लेकिन कुछ को भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है. इन मरीजों का इलाज डेंगू वार्ड में किया जा रहा है.  रांची में अब तक डेंगू के जितने मरीज मिले हैं उनमें अधिकतर हिंदपीढ़ी इलाके के हैं. इसके अलावे रातू रोड के मधुकम से भी डेंगू के मरीज पाए गए हैं. हिंदपीढ़ी इलाके में हर साल डेंगू के अधिक मरीज मिलते हैं. इस इलाके में नगर निगम की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है. 


ये है बड़ी परेशानी 
एक तरफ जहां बदलते मौसम में मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ा है वहीं कई इलाकों में मरीज डॉक्टर से इलाज के बजाय झाड़-फूंक और झोलाछाप डॉक्टरों का सहारा ले रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभियान भी चलाया जा रहा है. दवाइयों का छिड़काव, घरों और आसपास जमें हुए पानी, टायर और गमलों को साफ करवाया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: 


Lover Suicide: घरवाले शादी को नहीं थे तैयार, देवघर में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर दी जान


Jharkhand Train Accident: झारखंड के कोडरमा में बड़ा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतरे