Jharkhand Labour Death: झारखंड (Jharkhand) से मजदूरी के लिए राजस्थान (Rajasthan) गए वीरेंद्र तुरी (Virendra Turi) (36) की मौत (Death) हो गई है. वीरेंद्र गिरिडीह (Giridih) जिले के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो तुरिया टोला गांव का रहने वाला था. राजस्थान में वीरेंद्र की तबीयत खराब होने पर वो ट्रेन से घर के लिए निकला था. यात्रा के दौरान ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन (Pandit Deendayal Upadhyay Railway Station) पर उसकी हालत और अधिक बिगड़ गई और मौत हो गई. मजदूर के शव को ट्रेन से कोडरमा स्टेशन (Koderma Station) भेज दिया गया है. जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में पसर गया है. 


गरीब है परिवार 
वीरेंद्र का परिवार गरीब है. घर की जिम्मेदारियों को निभाने और पैसे कमाने के लिए वो कुछ दिन पहले गांव के दूसरे साथियों के साथ कमाने के लिए राजस्थान गया हुआ था. राजस्थान में उसकी तबीयत खराब हुई तो साथियों ने उसे एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के बाद वीरेंद्र घर लौटना चाहता था. विरेंद्र की बात मानते हुए साथियों ने उसे घर भेज दिया लेकिन बीत रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक वीरेंद्र की 3 बेटियां और एक बेटा है. बेटी की शादी करनी थी और घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. शादी करने के लिए पैसे जुटाने थे तो विरेंद्र नौकरी की तलाश में राजस्थान गया था. वीरेंद्र की मौत के बाद परिवार का भरण पोषण करने वाला भी कोई नहीं है. 


परिवार से किया था वादा
परिवार से गरीबी दूर करने का वादा करके वीरेंद्र ने घर से बाहर कदम रखा था. दोस्तों ने काम दिलाने की बात भी कही थी जिसके बाद वीरेंद्र उनके साथ राजस्थान चला गया. लेकिन, राजस्थान जाते ही वीरेंद्र की तबीयत खराब हो गई. वीरेंद्र घर लौटना चाहता था, परिवार से मिलना चाहता था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वीरेंद्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.  


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Vidhan Sabha Sthapna Divas: 19 साल तक किराए के भवन में संचालित हुई विधानसभा,  जानें- खास बात 


झारखंड विधानसभा का 21वां स्थापना दिवस आज, उत्कृष्ट विधायकों को किया जाएगा सम्मानित