Jharkhand News: झारखंड से निर्दलीय विधायक सरयू राय (Saryu Rai) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की है. सीएम केजरीवाल से उनकी मुलाकात को राजनीतिक विश्लेषक झारखंड की राजनीति से जोड़ कर देख रहे हैं. 


सीएम केजरीवाल से मुलाकात के बाद सरयू राय ने कहा कि, "दिल्ली-पंजाब में भ्रष्टाचार और अच्छी राजनीति का मसला है. अगर यहां का युवा भी इस चीज़ को पसंद करें तभी ऐसी रेखा खींची जा सकती है. अभी इसकी संभावना कम है."


उन्होंने आगे कहा कि, "मैंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर पंजाब की जीत पर बधाई दी. हमारी झारखंड को लेकर भी चर्चा हुई. लोगों को अरविंद केजरीवाल में विकल्प नज़र आ रहा है. झारखंड की समाजिक परिस्थिति दिल्ली और पंजाब से अलग है."


 






 


Delhi News: दिल्ली पुलिस के जवान ने कार का म्यूजिक कम करने को कहा, गुस्साए लड़के ने सिर पर मारी बीयर की बोतल


कैसे हुई मुलाकात
नेताओं की यह मुलाकात उस समय हुई जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पंजाब में रोड शो के लिए जा रहे थे. वहीं सरयू राय भी दिल्ली में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे.


तीनों नेताओं की एयरपोर्ट पर मुलाकात हो गई, जिसके बाद तीनों दिग्गजों ने आपस में चाय पर बैठ कर चर्चा की, उनकी इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. 


गौरतलब है कि, सरयू राय झारखंड के जमशेदपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं. उन्होंने हालिय पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के तत्काल बाद, झारखंड में दूसरे विधायकों के साथ मिलकर राजनीतिक मोर्चे का गठन किया है. उनके इस थर्ड फ्रंट में पांच विधायक शामिल हैं. उन्होंने इस संगठन के जरिये राज्य की राजनीति की नई पृष्ठभूमि तलाश करनी शुरू कर दी है. 


बीजेपी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़े थे चुनाव 
सरयू राय झारखंड के पिछली सरकार में 2014 से 2019 तक कैबिनेट मंत्री रहे, पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने सबको चौकाते हुए न सिर्फ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा, बल्कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को उनकी परंपरागत जमशेदपुर पूर्वी सीट से चुनाव हराने में कामयाबी पाई.


पंजाब में आप ने  दर्ज की है ऐतिहासिक जीत
पांच राज्यों हुए चुनावों में, पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां पार्टी ने 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर पर जीत का परचम लहराया. जिसके बाद पार्टी के विधयाकों ने भवंत मान को विधायक दल का नेता चुना, जहां उन्होंने पंजाब के राज्यपाल से मिलाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: केंद्र सरकार ने जनगणना के नियमों में किया बदलाव, अब नागरिक ऑनलाइन दे सकेंगे जानकारी