Jharkhand Assembly Seats: झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा की सीटें बढ़ाने को लेकर राजनीतिक दलों की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है. सभी राजनीतिक दल विधानसभा की सीटें (Assembly Seats) बढ़ाने की मांग वाले मुद्दे पर एकजुट हैं. सियासी दलों का कहना है कि, राज्य में बढ़ी जनसंख्या के आधार पर सीटों को बढ़ाना चाहिए. झारखंड में विधानसभा की सीटों को बढ़ाकर 160 करने के मुद्दे पर सत्तारुढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) और कांग्रेस (Congress) को विपक्षी दल भाजपा (BJP) और आजसू का भी साथ मिल रहा है. राजनीतिक पार्टियों का कहना है कि, साल 2000 में अस्तित्व में आए झारखंड में पिछले 21 सालों में आबादी और वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है.
नई नहीं है मांग
बता दें कि, झारखंड विधानसभा की सीटें बढ़ाने की मांग नई नहीं है. इसके लिए 15 साल पहले यानी 15 जून 2005 में विधानसभा की कमेटी बनी थी. तत्कालीन भाजपा विधायक कड़िया मुंडा इस कमेटी के संयोजक थे. इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में विधानसभा की सीटें 81 से बढ़ा कर 150 करने का प्रस्ताव तैयार किया था जिसको सदन का अनुमोदन मिला था और इसके बाद प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था. हालांकि, इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है.
बढ़ रही है वोटरों की संख्या
राजनीतिक दलों का कहना है कि झारखंड विधानसभा की सीटों को बढ़ाकर 81 से 160 करना होगा क्योंकि कई विधानसभा क्षेत्र के आकार और वोटरों की संख्या 3 विधानसभा क्षेत्र के बराबर हो गई है. राज्य में मतदाताओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: