Jharkhand News: झारखंड बीजेपी (Jharkhand BJP) अभी से विधानसभा चुनाव 2024 (Jharkhand Assembly election 2024) की तैयारियों में जुट गई है. 2024 में ही लोकसभा (Lok Sabha election 2024) के भी चुनाव होने हैं. तैयारियों को लेकर चर्चा और रणनीति के लिए देवघर के मेहर गार्डेन में पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है.


यह बैठक सोमवार को शुरू हुई थी. इसमें 35 लाख नए कार्यकर्ताओं को नमो एप से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है. बीजेपी बूथ स्तर पर बहुत सक्रिय दिख रही है और इसबार 'बूथ जीतो-चुनाव जीतो' का नारा भी दिया है. नए लोगों को लगातार पार्टी से जोड़ा जा रहा है और उन्हें जानकारी दी जा रही है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अमरदीप यादव, किसान मोर्चा के अध्यक्ष पवन कुमार साहू, महिला मोर्चा की अध्यक्षा आरती कुजूर, एस.सी मोर्चा के अध्यक्ष मौजूद रहे.


राजनीतिक प्रस्ताव भी हुआ पास
देवघर की इस बैठक में सर्वसम्मति से राजनीतिक प्रस्ताव भी पास हुआ. इस प्रस्ताव को दुमका से लोकसभा सांसद सुनील सोरेन ने प्रस्तुत किया था. पार्टी का दावा है कि इसबार राज्य में उसकी सरकार बनेगी. बीजेपी जहां एक तरफ महागठबंधन के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगातार हमलावर है तो वहीं अपनी नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है. पार्टी ने राज्य सरकार पर लूट, झूठ और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. 






हेमंत सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए पार्टी संगठन को मजबूत बनाने पर काफी जोर दे रही है. पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है. पार्टी सरकार के विरोध को धार देने के लिए नई रणनीति पर चर्चा कर सकती है. इसके अलावा नेताओं को हिदायत दी गयी है कि वे पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाला बयान न दें. बीजेपी इसबार लोकसभा की सभी सीटें जीतने की कोशिश करेगी. 


Jharkhand News: रांची में ईडी के जोनल ऑफिस पहुंचे साहिबगंज के डीसी रामनिवास, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ