Jharkhand Road Accident: देवघर में दर्दनाक हादसा, अजय बैराज में बोलेरो पलटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
Deoghar Road Accident: झारखंड के देवघर में बैराज में एक बोलेरो के गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सभी चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव से गिरिडीह जिला के बांसडीह जा रहे थे.
Jharkhand News: झारखंड के देवघर (Deoghar) में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. घटना चितरा थाना क्षेत्र के सिकटिया बैराज कैनाल (Sikatia Ajay Barrage) की है. सिकटिया अजय बैराज में सुबह एक बोलेरो गाड़ी के गिर जाने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. ये सभी चितरा से गिरिडीह (Giridih) जा रहे थे. मरने वालों में पति-पत्नी, एक दुधमुंहा बच्चा, एक साल का बच्चा और एक युवक शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक यह सभी चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव से गिरिडीह जिला के बांसडीह जा रहे थे. इस दौरान चालक का गाड़ी पर से संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो सड़क किनारे रेलिंग तोड़ते ही बैराज के पास स्थित कैनाल के गहरे पानी में जा गिरी. वहीं इस हादसे के बारे में जब तक लोगों को पता चलता और उन्हें बाहर निकाला जाता, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी.
लोगों की इकट्ठा हुई भीड़
बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह वह गिरिडीह के लिए निकले थे. आशंका जताई जा रही है कि वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा और उसका दरवाजा वहीं खुल सका. जब सुबह-सुबह ग्रामीण की नजर पड़ी, तब उन्हें बाहर निकाला गया. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की जानकारी मिलते ही चित्रा थाना प्रभारी राजीव कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे. फिर बराज के गाड़ी को बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.