Deoghar Ropeway Accident: झारखंड के देवघर रोपवे घटना पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले की जांच के लिए निर्देश दिए हैं और कमेटी का भी गठन किया जाएगा. सरकार इस घटना को लेकर पूरी तरह से गंभीर है. मामले में जो लोग भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी.


गौरतलब है कि देवघर में त्रिकुट पर्वत पर पर्यटकों के लिए बने रोपवे की केबल कारों में 10 अप्रैल की शाम हुई टक्कर के बाद 25 केबल कारों में फंसे 48 लोगों में से 46 लोगों को अथक प्रयास के बाद बचा लिया गया. वायुसेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और सेना के जवानों ने एमआई के 17 हेलीकॉप्टरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन करके बचा लिया. जबकि तीन की मौत हो गयी साथ ही 12 अन्य घायल हो गये. दो की मौत हेलीकॉप्टर से बचाये जाने के दौरान नीचे गिरने से हुई.


इससे पहले देवघर की घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा था कि "देवघर में रोप वे हादसे में केबल कारों में फंसे सभी 48 लोगों में से 46 लोगों को बचा लिया गया है. जबकि दो अन्य की केबल कारों से बचाये जाने के दौरान नीचे गिर जाने से मौत हो गयी. मुख्यमंत्री ने आगे कहा, इस दुर्घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 12 अन्य घायल हुए हैं. लेकिन संतोष की बात है कि बहुत विपरीत परिस्थितियों में फंसे 46 बच्चों, महिलाओं और अन्य लोगों को वायुसेना, सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और एनडीआरएफ के जवानों ने मिलकर बचा लिया."


यह भी पढ़ें: Jharkhand News: लोहरदगा हिंसा पर बोले रामेश्वर उरांव- शरारती लोगों ने की साजिश, दोषियों पर होगी कार्रवाई


यह भी पढ़ें: Weather Forecast: दिल्ली सहित इन राज्यों में गर्मी से मिलेगी राहत, जानें- अगले 4 दिनों के दौरान कहां चलेगी लू और कहां होगी बारिश