Deoghar Ropeway Accident: देवघर में रोप-वे हादसे में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए IAF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखें वीडियो
Deoghar Ropeway News: झारखंड के देवघर में रोप-वे हादसे में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
झारखंड के देवघर में रोप-वे हादसे में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेस्क्यू टीम के इंचार्ज अश्निनी नायर ने बताया, "आज दोपहर तक लगभग सभी फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन के द्वारा निकाल दिया जाएगा. रेस्क्यू ऑपरेशन ठीक चल रहा है."
झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) में त्रिकुटी पहाड़ के रोपवे (Ropeway) में फंसे पर्यटकों को सकुशल नीचे उतारने के लिए जिला प्रशासन एवं NDRF की टीम आपसी समन्वय के साथ राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है.
Jharkhand News: अब CBI करेगी झारखंड में 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले की जांच, जानें पूरा मामला
राज्य सरकार के विशेष अनुरोध पर इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) के हेलीकॉप्टर द्वारा फंसे यात्रियों के सकुशल वापसी कराई जाएगी. झारखंड के देवघर में हुए रोपवे हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि NDRF, भारतीय वायुसेना और गरुड कमांडो द्वारा सहायता ली जा रही है. बचाव के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. चीज़ों पर सरकार की पूरी नज़र हैं.
जमीन से सैकड़ों फीट ऊपर फंसे लोगों को सकुशल नीचे उतारने के लिए एनडीआरएफ, भारतीय वायुसेना और गरुड कमांडो की सहायता ली जा रही है. बता दें कि सोमवार को हादसे के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था. रेस्क्यू के दौरान एक शख्स के खाई में गिरने का वीडियो सामने आया है.
इसे भी पढ़ें: