Deoghar Ropeway: सांसद निशिकांत दुबे ने DC मंजूनाथ भजंत्री को ठहराया रोपवे हादसे का जिम्मेदार, सीएम से मांगा इस्तीफा
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि त्रिकुट रोपवे का एग्रीमेंट 2019 में ही खत्म हो गया था, फिर तीन साल बिना एग्रीमेंट के रोपवे कैसे चलता रहा था, इसका ध्यान उपायुक्त को रखना था.
Deoghar Ropeway: देवघर त्रिकुट पर्वत रोपवे हादसे में फंसे सैलानियों के सफल रेस्क्यू आपरेशन के बाद सांसद निशिकांत दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रैंस की. इस पीसी के दौरान उन्होंने देवघर डिप्टी कमिश्नर मंजूनाथ भजंत्री को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया. साथ ही उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से इस्तीफे की मांग की.
सीएम से मांगा इस्तीफा
पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि त्रिकुट रोपवे का एग्रीमेंट 2019 में ही खत्म हो गया था, फिर तीन साल बिना एग्रीमेंट के रोपवे कैसे चलता रहा था, इसका ध्यान उपायुक्त को रखना था, इसलिए दुर्घटना के जिम्मेदार उपायुक्त हैं. ऐसे में इनपर लोगों के 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
विधायक ने सांसद को घेरा
वहीं दूसरी तरह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने सांसद को आड़े हाथ लिया है और उनको व्यापारी बताते हुए आरोप लगाया कि यहां के पैसे से सांसद भागलपुर में मॉल बनवा रहे हैं. सांसद होने के नाते उनको सभी पीड़ितों को 50 लाख मुआवजा देना चाहिए. रोपवे दुर्घटना के जिम्मेदार कौन हैं वो तो उच्च स्तरीय जांच से ही सामने आ पाएगा लेकिन फिलहाल, इस घटना के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई.
ये भी पढ़ें