Sadar Hospital: देवघर जिला मुख्यालय स्थित सदर हॉस्पिटल में एक डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना के विरोध में हॉस्पिटल के 19 डॉक्टरों ने मंगलवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. इसे लेकर जिले भर के तमाम डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. सिविल सर्जन को सौंपे गए सामूहिक इस्तीफे के पत्र में डॉक्टरों ने लिखा है कि हमला करने वाले आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की जाती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की झारखंड राज्य इकाई ने भी डॉक्टरों के इस कदम का समर्थन किया है.


झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़ा है आरोपी


बताया गया कि देवघर सदर अस्पताल में मंगलवार सुबह एक मरीज के परिजनों ने डॉक्टर कुंदन से मारपीट की. इसके बाद दोपहर में डॉक्टर दिवाकर के साथ मारपीट की गई. डॉक्टरों का कहना है कि हमला करने वाले लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े हैं. झारखंड आईएमए के सेक्रेटरी डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि आरोपियों पर अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो राज्यभर के डॉक्टर हड़ताल पर जायेंगे.


UP News: पूर्व विधायक सर्वेश सिंह की हत्या मामले में कोर्ट के फैसले पर पत्नी ने जताई खुशी, कहा- पति के हत्यारे ने बहुतों का घर उजाड़ा था


ओपीडी ठप करने का लिया निर्णय


आईएमए देवघर के अध्यक्ष डॉ. धन्वंतरि तिवारी ने कहा कि बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से डॉक्टरों का मनोबल गिर गया है. ऐसी स्थिति में काम नहीं किया जा सकता है. इसे लेकर सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स और क्लिनिक में ओपीडी को ठप करने का निर्णय लिया गया है.


मरीज हो रहे परेशान


डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिले के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल से सैकड़ों मरीजों को बगैर इलाज लौटना पड़ा.


ये भी पढ़ें-


Ranchi News: ट्रैफिक जाम में फंसे सीओ ने सफाईकर्मी को मारा चाटा, Video Viral होने पर सीएम सोरेन ने उठाया ये कदम