Deoghar House Collapse: झारखंड के देवघर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. NDRF की टीम ने अब तक दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. 


घटनास्थल पर देवघर जिले के डीसी और एसपी समेत तमाम लोग मौजूद हैं. वहीं, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे भी मौके पर पहुंचे हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.


राहत बचाव का कार्य जारी
देवघर के डीसी विशाल सागर ने बताया कि सुबह हमें जानकारी मिली कि एक 3 मंजिला इमारत गिर गई है. जानकारी मिलते ही तुरंत एनडीआरएफ की टीम को यहां भेजा गया. हमने यहां से 2 लोगों को बचाया है और उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया है. यहा एंबुलेंस और डॉक्टर्स भी मौजूद है.कुछ और लोग फंसे हुए हैं, इसलिए बचाव अभियान जारी है. मुझे जो प्रारंभिक जानकारी मिली है, उसके अनुसार यहां कुछ निर्माण कार्य शुरू किया गया था, हो सकता है कि घर उतना मजबूत न रहा हो, जिसकी वजह से घर गिर गया. मामले की जांच की जाएगी, लेकिन अभी हमारी पहली प्राथमिक लोगों की जान बचाना है.



घटनास्थल पर डटे बीजेपी सांसद
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा कि देवघर में आज सुबह 6 बजे के आसपास बमबम झा पथ पर तीन मंज़िला मकान ढह गया. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तुरंत टीम को भिजवाया. सुबह से मैं खुद बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं व स्थानीय लोगों के साथ घटना स्थल पर मौजूद हूं. स्थानीय लोगों ने अभी तक 3 लोगों को तथा एनडीआरएफ ने 1 महिला को बचाया है. बचाव कार्य जारी है, घायलों के लिए देवघर एम्स ने इलाज की सुविधा कर रखी है. वहीं मलबे में दबी एक महिला को एनडीआरएफ की टीम ने सकुशल बाहर निकाल लिया. एनडीआरएफ टीम को जल्द भिजवाने पर गृहमंत्री अमित शाह का आभार. 


यह भी पढ़ें: Jharkhand: मोबाइल लौटाने से किया इनकार तो युवक को पीट-पीटकर मार डाला, एक महिला समेत 9 लोग गिरफ्तार