Dhanbad: पैसे लेकर भी नहीं लगाया बिजली कनेक्शन, दुकानदार ने भड़ास निकालने बिजली मिस्त्री को बीच सड़क जंजीर से बांधा
Jharkhand News: झारखंड में एक मिस्त्री ने बिजली का कनेक्शन लगाने के नाम पर पैसे तो ले लिए लेकिन दुकानदार को चार महीने इंतजार कराता रहा फिर दुकानदार ने जिस तरह अपनी भड़ास निकाली उससे सब हैरान हैं.
Dhanbad Crime News: धनबाद में एक शख्स को जंजीरों से जकड़ कर घंटों बंधक बनाकर रखा गया था. मामले कि सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर बंधक शख्स को राहत मिली. दरअसल धनबाद (Dhanbad) के हीरापुर आदर्श गुप्ता नाम के शख्स ने अपने दुकान में बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) लगाने के लिए बिजली मिस्त्री ओम प्रकाश को 15 हजार रुपये दिए थे. चार महीने बाद भी दुकान पर बिजली नहीं आई. ओम प्रकाश लगातार टालमटोल कर रहा था. दुकानदार जब भी बिजली मिस्त्री (Electrician) को फोन करता तो वह फोन काट देता था या फिर रिसीव नहीं करता था.
दुकानदार आदर्श अंदर ही अंदर काफी आक्रोशित था. लिहाजा जैसे ही आज उसकी नजर बिजली मिस्त्री पर पड़ी उसका आक्रोश फूट पड़ा. फिर क्या था उसने बिजली मिस्त्री को पकड़ लिया और फिर लोहे की जंजीर से बांधकर एक ठेला के साथ ताला जड़ दिया. जंजीर में बंधा हुआ बिजली मिस्त्री खुद को असहाय महसूस कर रहा था. वह चारों ओर निहार रहा था कि शायद कोई उसकी मदद को पहुंचे. घटना सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर हटिया मोड की है.
पुलिस के सामने बिजली मिस्त्री ने ली पैसा लेने की बात
बताया जा रहा है कि दुकानदार आदर्श गुप्ता ने बिजली के कमर्शियल कनेक्शन लगाने के लिए 20 फरवरी को 15 हजार रुपए बिजली मिस्त्री ओम प्रकाश को दिए थे. पिछले 6 महीने से ओमप्रकाश बिजली के कनेक्शन के लिए टालमटोल कर रहा था. फोन करने पर वह फोन काट देता था. आज दुकानदार आदर्श को बिजली मिस्त्री ओमप्रकाश हटिया मोड़ के नजदीक अचानक मिल गया. उसने बिजली मिस्त्री को बंधक बना लिया. चार महीनों की भड़ास उसने जिस प्रकार से निकाली उससे हर कोई हतप्रभ था. तकरीबन 2 घंटे तक वह बंधक बना रहा. सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बने बिजली मिस्त्री को छुड़वाया. पुलिस जांच पड़ताल के बाद बिजली मिस्त्री को अपने साथ थाना ले गई. छुड़ाए जाने के बाद ओम प्रकाश ने पुलिस के सामने स्वीकारा कि उसने आदर्श से 15 हजार रुपये लिए थे.
ये भी पढ़ें- Jharkhand: निशिकांत दुबे पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- 'जांच एजेंसियों से बीजेपी पड़वा रही रेड'