Jharkhand News: धनबाद के जोड़ापोखर (Jorapokhar) थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष की घटना हुई है. यहां दो गुटों में झड़प के साथ-साथ गोलीबारी की घटना भी हुई है. गोलीबारी (Firing) में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है. बताया जाता है कि देर रात जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी कॉलोनी में दो पक्ष अवैध कोयला कारोबार को लेकर आमने सामने आ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में हुई तू-तू मैं-मैं झड़प में बदल गई. इसी बीच एक पक्ष द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई. जिससे दूसरे पक्ष के एक युवक 27 वर्षीय अमित को गोली लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.


मृतक झरिया डिगवाडीह का रहने वाला बताया जा रहा है. कोयला की काली कमाई को लेकर बीते कई महीनों से दोनों गुटों के बीच विवाद चल रहा था. गोली चलाने वाले युवक का नाम जगदीश बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों की ओर से लिखित शिकायत में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस अपने स्तर से भी मामले की छानबीन में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात पुलिस अधिकारी कह रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया है. 


झरिया क्षेत्र में चल रहा अवैध कारोबार
जानकारी के मुताबिक इन दिनों धनबाद के झरिया क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. ऐसे में स्थानीय युवक अलग-अलग गुट बनाकर कोयला तस्करी कर रहे हैं. बीच-बीच में ऐसे ही अलग अलग गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद होता आया है. लेकिन इसबार विवाद इतना बढ़ गया की गोलीबारी की घटना में एक युवक की जान चली गई.


अवैध कोयला कारोबार और हत्याओं पर पुलिस मौन
धनबाद झरिया क्षेत्र में आए दिन कोयला चोरी की खबरे आती रही हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति करती रही है. कोयला चोरी और उससे जुड़ी हत्या पर पुलिस कुछ भी कहने से बचती रही है. हालांकि इस घटना के बाद जोड़ापोखर इंस्पेक्टर ने कड़ी कार्रवाई करने और हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.


ये भी पढ़ें- Jharkhand: प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी पर बाबूलाल मरांडी का बड़ा खुलासा, कहा- 'ED एक्शन से डरे घोटालेबाज अफसरों ने मोबाइल...'