Dhanbad Accident News: शादी की खुशियां मातम में बदली, 20 फीट गहरे खाई में गिरी कार, मां-बाप और बेटी की मौत
Dhanbad News: धनबाद के टुंडी इलाके में गिरिडीह से अपने भाई की शादी में शामिल होने झरिया आ रही एक महिला की कार खाई में गिर गयी.
![Dhanbad Accident News: शादी की खुशियां मातम में बदली, 20 फीट गहरे खाई में गिरी कार, मां-बाप और बेटी की मौत Dhanbad Accident News Car accident killed two including girl Dhanbad Accident News: शादी की खुशियां मातम में बदली, 20 फीट गहरे खाई में गिरी कार, मां-बाप और बेटी की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/24/393f30296c3de6c606f45a115e7f69f7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhanbad News: झारखंड(Jharkhand) के धनबाद(Dhanbad) जिले के टुंडी(Tundi) इलाके में मंगलवार दोपहर गिरिडीह(Giridih) से अपने भाई की शादी में शामिल होने झरिया आ रही एक महिला की कार खाई में गिर गयी जिससे उसमें सवार महिला, उसके पति और बेटी की मौत हो गयी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
अनियंत्रित कार 20 फीट नीचे खाई में गिरी
पुलिस ने बताया कि यह हादसा टुंडी थाना क्षेत्र के गादी टुंडी के पास हुआ. उन्होंने बताया कि महिला की कार अनियंत्रित होकर पुलिया से करीब 20 फीट नीचे जा गिरी. शादी समारोह में शामिल होने की खुशी मातम में बदल गया. एक तरफ डोली उठी तो एक तरफ अर्थी. मौत की ख़बर मिलते ही पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया.
कार हादसे में बच्ची समेत दो की मौत
उन्होंने बताया कि हादसे में कार सवार बच्ची समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान 52 वर्षीय सरयू चौरसिया, 5 वर्षीय दीप्ति कुमारी और उसकी मां पायल चौरसिया के रूप में हुई है. वहीं ड्राइवर ऐनुल अंसारी समेत एक अन्य बच्ची रिया कुमारी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है और वह अस्पताल में भर्ती हैं.
यह भी पढ़े-
Jharkhand News: कोरोना का असर, झारखंड में स्कूलों के लिए नई गाइडलाइंस जारी, यहां पढ़ें डिटेल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)