Jharkhand News: धनबाद में विधायक ढुल्लू महतो और जेएमएम समर्थकों के बीच झड़प, दोनों ओर से चले लाठी डंडे
Dhanbad: बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो कनकनी स्थित हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रहे थे.
![Jharkhand News: धनबाद में विधायक ढुल्लू महतो और जेएमएम समर्थकों के बीच झड़प, दोनों ओर से चले लाठी डंडे Dhanbad Baghmara BJP MLA Dhullu Mahto supporters Clash With JMM supporters ANN Jharkhand News: धनबाद में विधायक ढुल्लू महतो और जेएमएम समर्थकों के बीच झड़प, दोनों ओर से चले लाठी डंडे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/eb3060c36b22882b9b859150f5bdcce31681806700248658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhanbad News: धनबाद (Dhanbad) के बाघमारा (Baghmara) से बीजेपी (BJP)विधायक ढुल्लू महतो ( Dhullu Mahto) समर्थकों और जेएमएम (JMM) के हरेंद्र चौहान समर्थकों के बीच देर रात झड़प हो गई. दोनों गुटों में झड़प देखते ही देखते रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस घटना में दोनों तरफ से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
सभी घायलों को धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी घायलों कि स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना के बाद आस पास के कई थानों से पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह कि कानून व्यवस्था ना बिगड़े.
क्या है पूरी घटना
बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो कनकनी स्थित हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान जेएमएम नेता हरेंद्र चौहान के समर्थक लाठी डंडा और हाकी स्टिक लेकर मौके पर पहुंच गए और विधायक के भाई शत्रुघ्न महतो के साथ धक्का मुक्की करने लगे. इससे विधायक समर्थक उग्र हो गए और दोनों ओर से भिड़ंत हो गई.
दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगे. इसमें दोनों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को देर रात ही धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी घायलों कि स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. दोनों पक्ष घटना के लिए एक दूसरे को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली
घटना कि खबर मिलते ही लोयाबाद थाना कि पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन बाइक सहित कई लाठी डंडे बरामद किए हैं. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा. घटना के बाद दोनों पक्षों के समर्थक कहीं किसी बड़ी घटना को अंजाम ना दे दें, इसको लेकर आस पास के कई थानों कि पुलिस को मौके पर कैंप कराया गया है. डीएसपी और इंस्पेक्टर लेवल के कई अधिकारी खुद मौके पर कैंप कर रहे हैं. फिलहाल यहां पर स्थिति तनावपूर्ण है.
Jharkhand: अतीक अहमद की हत्या पर झारखंड के CM हेमंत सोरेन बोले- 'कब तक देश.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)