Dhanbad Clash: धनबाद में हिसंक झड़प के बाद CM हेमंत सोरेन सख्त, दिए ये आदेश, घायल SDPO के पिता से की बात
Dhanbad Clash News: सीएम हेमंत सोरेन ने झड़प में घायल हुए SDPO के पिता से कहा कि सरकार उनके बेटे के इलाज के लिए पूरी सहायता करेगी. जरूरत पड़ी तो सरकार इलाज के लिए हवाई मार्ग से लाने के लिए तैयार है.
Jharkhand Dhanbad Clash: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को धनबाद में दो समूहों के बीच हुई झड़प की शुक्रवार (10 जनवरी) को जांच के आदेश दिए. इस झड़प में एक अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) घायल हो गया और गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के कार्यालय में आग लगा दी गई. मुख्यमंत्री ने घायल पुलिस अधिकारी के पिता अशोक सिंह से भी वीडियो कॉल के जरिए बात की और उनके बेटे के इलाज के बारे में जानकारी ली.
दरअसल, गुरुवार को हुई झड़प के दौरान बाघमारा अनुमंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) पुरुषोत्तम कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मधुबन थाना क्षेत्र के बाबूडीह इलाके में एक कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से चारदीवारी निर्माण को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हुई थी. सीएम ने एसडीपीओ के पिता को आश्वासन दिया कि सरकार उनके बेटे के इलाज के लिए पूरी सहायता प्रदान करेगी.
सीएम हेमंत सोरेन ने क्या कहा?
हेमंत सोरेन ने अधिकारी के पिता से कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सरकार उन्हें बेहतर इलाज के लिए हवाई मार्ग से लाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी भी श्रेणी के अधिकारी और कर्मचारी की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. कर्तव्य निर्वहन के दौरान सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने और सरकारी कर्मियों के साथ होने वाली किसी भी तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सीएम ने कहा कि बाघमारा में हुई झड़प की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में कारू यादव समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कारू यादव की गिरफ्तारी से नाराज उसके समर्थकों ने कथित तौर पर धनबाद के बाघमारा स्थित गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के कार्यालय में आग लगा दी थी.