Triniti Apartment : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ स्थित त्रिनिती आपर्टमेंट में 15 फरवरी बुधवार को छठी क्लास की 13 वर्षीय छात्रा की छत से गिरने से मौत हो गई थी. घटना के बाद परिजनों ने इसे हादसा नहीं, बल्कि हत्या करार दिया था. इसी मामले की जांच पड़ताल के लिए शनिवार को डॉग स्क्वायड (Dog Squad) और फॉरेंसिक विभाग की टीम (Forensic Department Team) मौके पर पहुंची है. डीएसपी अमर पांडेय (Amar Pamdey) टीम के साथ मौजूद है. 6 लड़कों से पुलिस कर रही है पूछताछ 


पुलिस इस मामले में जिन 6 लड़कों संदिग्ध मानकर चल रही है. उन सभी को भी घटना स्थल पर लाया गया. सबसे बड़ी बात यह है कि छात्रा के पैर में एक ही जूता मिला था. दूसरा जूता आपर्टमेंट की पीछे की झाड़ियों में पड़ा मिला है. यह जूता छात्रा की मौत के रहस्यों को खोलने में काफी हद तक मददगार साबित हो सकती है. 


डॉग स्कावयड की टीम ने ढूंढ निकाला जूता


पुलिस सभी संदिग्ध लड़कों को पहले घटना स्थल पर लेकर आई. इसके बाद डॉग स्कावयड की टीम डॉग को लेकर छात्रा के जूते के पास गई. यहां डॉग ने जुते को सूंघा इसके बाद डॉग 6 लड़कों के पास बारी वारी से जाकर उसे सूंघा. उसके बाद यहां से पुलिस ने जूते को उठा लिया. इसके बाद पुलिस और  पूरी टीम अपार्टमेंट में पहुंची. यहां भी सभी संदिग्ध 6 लड़कों को लाया गया, जिस स्थान पर छात्रा की गिरकर मौत हुई थी. उस स्थान को भी डॉग ने सर्च किया. डॉग स्क्वायड के सर्च के बाद फिर से डॉग उन छह लड़कों के पास पहुंचा. 


जूते से खुल सकता है राज


जिन झाड़ियों में जूता पड़ा मिला है, वह आपर्टमेंट से कुछ ही दूरी पर है. इसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि छात्रा के जूते को किसी ने हाथों से उठाकर आपर्टमेंट के बाहर झाड़ियों में फेंका है. संभावना जताई जा रही है साक्ष्य मिटाने की कोशिश के तहत ये कार्रवाई की गई. हालांकि, जिसने भी छात्रा का जूता उठाकर फेंका होगा, उसके फिंगर प्रिंट जूते पर मिलना तय है.


ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: देवघर में उमड़ी 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़, शिव-पार्वती का मिलन देख पुण्य कमाएंगे भक्त!