Dhanbad Coal Mine Collapse: धनबाद के निरसा में कोयला खदान में हादसा, चार महिलाओं समेत पांच के शव निकाले गए
स्थानीय सर्कल ऑफिसर नितिन गुप्ता ने कहा कि सुबह से ही रेस्क्यू चलाया जा रहा है. अभी तक पांच लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, वहीं कई लोग अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं.
Jharkhand News: धनबाद जिले के निरसा में आज सुबह बड़ा खान हादसा हुआ है. यहां अवैध कोयला उत्खनन के दौरान गोपीनाथपुर कोलयरी में कोयले का बड़ा हिस्सा गिरने से मलबे में कई लोग दब गए. कई घंटों की मशक्कत के बाद मलबे से पांच शवों को निकाला गया है.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ईसीएल कोलयरी प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन मामले को कई घंटों तक झुठलाते रहे. लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के पहल पर रेस्क्यू अभियान शुरू किया. प्रशासन द्वारा तीन जेसीबी मशीन मंगवा कर रेस्क्यू शुरू कराया गया. कई घंटे की मशक्कत के बाद एक के बाद एक कर पांच लोगों के शव निकाले गए. जिसमें चार महिला और एक पुरुष शामिल हैं.
जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन पर खड़े किए सवाल
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला कारोबार चलाया जा रहा है. जिस कारण आज यह बड़ा हादसा हुआ और इतने लोग मौत की आगोश में समा गए. निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि जिस तरह से अवैध कोयला कारोबार चलाया जा रहा है उससे साफ है कि बड़े स्तर पर अधिकारियों कि मिलीभगत है. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, ना कि किसी छोटे अधिकारी को कार्रवाई के नाम पर बलि का बकरा बना दिया जाए.
अधिकारियों ने कही ये बात
स्थानीय सर्कल ऑफिसर नितिन गुप्ता ने कहा कि सुबह से ही रेस्क्यू चलाया जा रहा है. अभी तक पांच लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, वहीं कई लोग अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं, जिन्हें रेस्क्यू करने का काम लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें
Dhanbad News: धनबाद के निरसा में अवैध कोयला खदान का बड़ा हिस्सा ढहा, कई लोगों के फंसे होने की आशंका