Dhanbad Crime News: एक बार फिर धनबाद में गोलीबारी हुई और गोलियों कि तडतड़ाहट से लोग सहम गए. धनबाद के धैया रानीबांध तालाब के पास अज्ञात अपराधियों ने ठाकुर मोटर्स के मालिक संजीव आनंद को गोली मार दी. गंभीर हालत में उन्हे धनबाद स्थित असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया. संजीव आनंद कि नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए उन्हे दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि संजीव आनंद अपने भाई के साथ बाइक से घर लौट रहे थे तभी अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने उनको गोली दी. घटना कि खबर पर स्थानीय पुलिस असर्फी अस्पताल पहुंची और मामले कि जानकारी ली.
पुलिस के लिए सिरदर्द बने अपराधी
धनबाद में शायद ही ऐसा कोई दिन रहा हो जब कोई अपराधिक वारदात ना हुई हो. अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती देते हुए कारोबारियों को टारगेट कर रहे हैं. ठाकुर मोटर्स के मालिक संजीव आनंद ठाकुर को अपराधियों ने दो गोली मारी है. एक गोली शरीर में फंसी हुई है. बताया जा रहा है कि संजीव आनंद नया बाज़ार स्थित अपनी दुकान बंद कर भाई के साथ बाइक से घर लौट रहे थे तभी पीछे से अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. उन्हे दो गोली मारी गई है.
Love Jihad: पहचान छुपाकर नाबालिग लड़की से बनाए शारीरिक संबंध, दो बार हुई गर्भवती, अब पहुंचा जेल
गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे मेजर ने घटना कि जिम्मेदारी
घटना के बाद देर रात गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे ने हमले कि जिम्मेदारी लेते हुए एक मैसेज वायरल किया है. मेजर ने लिखा है कि वह छोटे सरकार यानी गैंगस्टर प्रिंस खान का शूटर मेजर है और जो भी छोटे सरकार कि बात नहीं सुनेगा उसका यही अंजाम होगा. जिसे समझ ना आए वो संजीव आनंद ठाकुर का अंजाम जाकर देख ले.
हालांकि इस मैसेज में कितनी सच्चाई है यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है और पुलिस भी जांच कि बात कह ज्यादा कुछ कहने को तैयार नहीं है.
गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही पुलिस ने नौ अपराधियों को पकड़कर जेल भेजा था. जिसमे अमन सिंह गिरोह और प्रिंस खान के गुर्गे शामिल थे. लोगों को उम्मीद जगी थी कि शायद कुछ दिनों तक धनबाद में अपराधिक घटनाएं नहीं होंगी. लेकिन इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधियों पर पुलिस और कानून व्यवस्था का कोई खौफ नहीं है.