Jharkhand: धनबाद में 15 दिन में 6 वारदात, अपराधियों ने दिन दहाड़े अनाज कारोबारी से लूटे 3.72 लाख रुपये
Dhanbad Loot: धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.15 दिनों में अपराध की 6 घटनाएं हुई हैं. धनबाद सदर थाना क्षेत्र के पॉलीटेक्निक रोड पर अनाज कारोबारी से 3.72 लाख रुपये दिन दहाड़े लूट लिए गए हैं.
![Jharkhand: धनबाद में 15 दिन में 6 वारदात, अपराधियों ने दिन दहाड़े अनाज कारोबारी से लूटे 3.72 लाख रुपये Dhanbad criminals looted Rs 3.72 lakh in broad daylight from grain trader 6 incidents in 15 days ann Jharkhand: धनबाद में 15 दिन में 6 वारदात, अपराधियों ने दिन दहाड़े अनाज कारोबारी से लूटे 3.72 लाख रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/9e2553a61432dfe51b2cdea9815e9ee11682428726796129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dhanbad : कोयला नगरी में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों ने कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए शहर के बीचोबीच लूट की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात धनबाद सदर थाना क्षेत्र में हुई है, जहां पॉलीटेक्निक रोड पर बाइक सवार अपराधियों ने अनाज व्यापारी को हथियार के बल पर रोका और मारपीट करते हुए बैग में रखे 3 लाख 72 हजार रुपये लूट लिए. गौरतलब है कि शहर से सटे इलाकों में बीते 15 दिनों में आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें गोलीबारी, हत्या, लेवी और लूट कि घटनाएं शामिल हैं.
क्या है पूरा मामला
अनाज कारोबारी गौतम सिंह हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर बकाया रकम की वसूली करता है. आज भी वह झरिया के भागा से अनाज की कीमत वसूल कर धनबाद स्थित बरामुडी ऑफिस लौट रहा था. कुछ मिनटों में ही वह ऑफिस पहुंच जाता उसके पहले बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर उसे रोका और मारपीट कर बैग में रखे रुपये लूट लिए. अनाज व्यापारी ने बताया कि बाइक सवार अपराधी काफी देर से उसकी बाइक के पीछे आ रहे थे. जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक अपराधियों ने हथियार के बल पर गाड़ी रुकवा दी और मारपीट करते हुए बैग में रखे रुपये लूट लिए. गौतम ने बताया कि अपराधी काले रंग की बजाज पल्सर बाइक पर थे जो घटना को अंजाम देने के बाद झारखंड मोड़ की तरफ निकल भागे.
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी
घटना की खबर पाकर धनबाद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. तब तक अपराधी भाग निकले थे. पुलिस ने मौके पर ही अपराधियों के हुलिए की जानकारी पीड़ित व्यापारी से ली और तमाम थाना क्षेत्रों में वायरलेस के जरिए सूचना भिजवा दी ताकि जगह- जगह बाइक चेकिंग कर अपराधियों कि धर पकड़ हो सके. मौके पर पहुंचे धनबाद सदर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- Bokaro News: प्रेमी के साथ मिलकर की अपने सुहाग की हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)